This Indian player will announce his retirement after the Champions Trophy, age is now taking over his performance

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट साल 2017 के बाद अब आयोजित किया जा रहा है और इसके लिए सभी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। बीते दिन बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का भी ऐलान कर दिया है। लेकिन यह टूर्नामेंट भारत के एक स्टार बल्लेबाज का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है, क्योंकि इसके समाप्ति के साथ ही वह क्रिकेट को अलविदा कह सकता है।

यह खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का ऐलान

rohit sharma

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति के साथ ही जो भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा हैं। मालूम हो कि रोहित शर्मा की उम्र 37 साल हो गई है और ढलती उम्र के साथ ही साथ उनका प्रदर्शन भी ढलता जा रहा है। इस वजह से वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

बढ़ती उम्र के साथ आ रही है प्रदर्शन में गिरावट

मालूम हो कि रोहित शर्मा इस समय 37 साल के हैं और रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद से ही लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। इस वजह से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से अब तक केवल दो बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है। इस बीच वह न सिर्फ बतौर बल्लेबाज बल्कि बतौर कप्तान भी फ्लॉप होते दिखाई दिए हैं। उनकी कप्तानी में भारत को श्रीलंका से वनडे सीरीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

कुछ ऐसा है रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर

साल 2007 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने अब तक 491 मुकाबले खेले हैं। इन 491 मुकाबलों की 524 पारियों में उन्होंने 42.26 की औसत से अब तक 19398 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 48 शतक और 107 अर्धशतक देखने को मिले हैं। वह मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों और कप्तानों में शुमार हैं।

यह भी पढ़ें: स्टार क्रिकेटर जाएगा जेल, जारी हुआ अरेस्ट वारंट, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान होते ही मुसीबत में पड़ा ये खिलाड़ी