Retirement

Retirement: टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, भारत को अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। सीरीज के आखिरी दिन टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी संन्यास (Retirement) का ऐलान कर सकते हैं। इस सीरीज का मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाना है। आईए जानते हैं कौन है वो खिलड़ी जो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान सकता है।

ये खिलाड़ी कर सकता है Retirement का ऐलान

Retirement

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज  खेलना है जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है। इस सीरीज के आखिरी दिन यानि सात जनवरी को टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। बता दें की दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर की श्रेणी में आने वाले रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं। उनकी बढ़ती उम्र और फिटनेस को लेकर यह खबरें आ रही हैं। इस सीरीज के अंत में अश्विन ऐसा ऐलान कर सकते हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर की Retirement की बात

दरअसल रविचंद्रन अश्विन  (Ravichandran Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी रिटायरमेंट को लेकर खुलकर बात करते हुए कहा कि यह उनके करियर के आखिरी समय का क्रिकेट है, जिसका वह लुत्फ उठा रहे हैं। जिसके बाद से यह कहा जा रहा है कि अश्विन इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि अश्विन ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है।

ऐसा रहा आर अश्विन का टेस्ट करियर

रविचंद्र अश्विन अपने करियर में टेस्ट में 105 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 149 पारियां खेली हैं। अश्विन ने इन पारियों में अपनी गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी कमाल दिखाया है। अश्विन ने इन पारियों में गेंदबाजी करते हुए 536 विकेट चटकाए हैं। वहीं अगर उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 149 पारियों में 25.93 की औसत से 3474 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट से पहले बदली भारतीय टीम, नई 19 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! स्क्वॉड में पडीक्कल को एंट्री, शमी को निकाला बाहर

Advertisment
Advertisment