IPL 2025 का आग़ाज़ हो चुका है. दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट लीग में युवा खिलाड़ी के साथ सीनियर खिलाड़ी भी शामिल हैं. इस लीग की खास बात ये है कि इस लीग में खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हैं जिसके बाद टीम इंडिया के लिए उनका रास्ता आसान हो जाता है. लेकिन इस बार आईपीएल में कई ऐसे भी खिलाड़ी खेल रहे हैं जो इस सीज़न के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इस सच में न तो रोहित शर्मा का नाम है और न ही विराट कोहली का. आइए जानते हैं कौन भारतीय खिलाड़ी करने जा रहा है ऐलान.
इशांत शर्मा लेंगे संन्यास
संन्यास का नाम सुनते ही सबके दिमाग में अभी रोहित शर्मा और विराट कोहली का ही नाम आता है. लेकिन ऐसा नहीं है, इस आईपीएल में एक ऐसा भी खिलाड़ी खेल रहा है जो इन दोनों से पहले संन्यास का ऐलान कर सकता है. आईपीएल का ये सीजन इस खिलाड़ी के लिए आखिरी साबित होने जा रहा है. दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इशांत इस बार के आईपीएल के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रोहित और विराट सेबपहले ही वो क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं.
लगातार चल रहे बाहर
आपको बता दें कि ईशान शर्मा ने अब तक टीम इंडिया से रिटायरमेंट नहीं लिया है. हालांकि उन्हें फिलहाल टीम में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. वो लगातार मुकाबलों से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए वो जल्द ही क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह सकते हैं. साथ ही वो लंबे समय से टीम से बाहर है तो ऐसे में क्रिकेट को अलविदा कह सकते है.
कैसे हैं इशांत के आंकड़े?
अगर इशांत शर्मा के आईपीएल के आंकड़ों को देखें तो इशांत शर्मा पहले सीजन से आईपीएल का मुकाबला खेल रहे हैं. इशांत ने अब तक कुल 110 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 8.24 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 92 विकेट अपने नाम किए हैं. पहले साल इशांत कोलकाता की टीम का हिस्सा थे लेकिन इस साल वो गुजरात की टीम का हिस्सा हैं गुजरात ने उनके 75 लाख में खरीदा है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: SRH की पिटाई से जायसवाल का फूटा गुस्सा, अपने ही टीम के खिलाड़ी को बॉल मारकर कर दिया इंजर्ड