भारतीय खिलाड़ी: बांग्लादेश टीम अभी हाल ही में भारत के दौरे पर आई थी। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एक भी मुकाबला जीतने नहीं दिया और दोनों ही सीरीज में पर अपना कब्जा जमाया। जबकि अब टीम इंडिया को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। वहीं, कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद एक भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकता है।
यह भारतीय खिलाड़ी ले सकता है संन्यास
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कई अनुभवी खिलाड़ियों को जगह मिली है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, इस टेस्ट सीरीज के बाद दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
अश्विन का पूरा इंटरनेशनल करियर बेहद ही शानदार रहा है। जबकि उन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच भी खेलें हैं। लेकिन अब अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अश्विन हमेशा के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
इस सीरीज के बाद मौका मिलना मुश्किल
न्यूजीलैंड के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन को तीनों मैचों में मौका मिलना तय है। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है। जहां टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है जबकि एक स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है।
क्योंकि, जडेजा का प्रदर्शन एशिया के बाहर अश्विन से अच्छा रहा है। इसके चलते अश्विन न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं और भारतीय जमीं पर अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेल सकते हैं।
शानदार रहा है इंटरनेशनल करियर
रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाजों में शुमार हैं। क्योंकि, उनका प्रदर्शन टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए बेहद ही शानदार रहा है। अश्विन ने इंडिया के लिए 102 टेस्ट मैच खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 6 शतक की मदद से 3423 रन हैं। जबकि इसके अलावा उन्होंने 23 की औसत से 527 विकेट झटके हैं। अश्विन ने 116 वनडे मैचों में 156 विकेट चटकाए हैं। वहीं, उन्होंने 65 टी20 मैचों में 72 विकेट झटके हैं।