this-indian-player-will-play-his-farewell-match-in-new-zealand-test-series-then-announces-his-retirement-forever

टीम इंडिया 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। भारत के लिए ये सीरीज WTC फ़ाइनल में जगह बनाने के लिहाज से काफी अहम है। अगर टीम इंडिया तीनो मैच जीत जाती है, तो फ़ाइनल की राह आसान हो जाएगी।

इस सीरीज के लिए फिलहाल टीम इंडिया की घोषणा नहीं हुई है उम्मीद ये है कि अगले हफ्ते तक टीम सामने आ जाएगी और काफी हद तक ऐसा ही है कि बांग्लादेश टेस्ट सीरीज खेलने वाले खिलाड़ी ही इस सीरीज में नजर आ सकते हैं। वहीं, उम्मीद ये भी है कि इस सीरीज के बाद फैंस की आँखें नम हो सकती हैं। एक खिलाड़ी ऐसा है, जो संन्यास की घोषणा कर सकता है।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास लेगा ये खिलाड़ी

16 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच टीम इंडिया न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। हालांकि, ये टेस्ट सीरीज जैसे ही खत्म होगी, उसके बाद फैंस को एक तगड़ा झटका लग सकता है। टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है। उम्र के हिसाब से ये खिलाड़ी अब टीम इंडिया में फिट भी नहीं बैठ रहा है। ऐसे में संन्यास के आलावा इस खिलाड़ी के पास दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रविचंद्रन अश्विन हो सकते हैं, जो न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

अश्विन लेंगे न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास!

गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। इसके पीछे की वजह ये है कि ये आखिरी टेस्ट सीरीज होगी, जो भारत अपने घर में खेलेगा और इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया जाना है।

वही सीरीज ये तय कर देगी कि कौन सी दो टीमें इंग्लैंड में फ़ाइनल खेलेगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर अश्विन को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। दूसरी ओर अश्विन अब 38 साल के हो चुके हैं। कई युवा खिलाड़ी मौके की तलाश में हैं। ऐसे में इस बात को ध्यान में रखकर भी अश्विन रिटायर हो सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था शतक

आपको बता दें कि अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में शतक जमाया था। उन्होंने पहले मैच में 113 रन की पारी खेली थी और 6 विकेट भी लिए थे। वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने 5 विकेट भी हासिल किये थे। 102 टेस्ट मैचों में अश्विन के नाम 527 विकेट के साथ 3423 रन भी दर्ज हैं।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन! 4 नए-नवेले खिलाड़ियों का डेब्यू, कोहली-बुमराह को आराम