टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका में टी 20 सीरीज खेल रही है. जहाँ पर 4 मैचों की सीरीज में वो 2-1 से आगे चल रही है. लेकिन इस सीरीज के आखिरी मैच के बाद इस खिलाडी को टीम से बाहर किया जा सकता है. टीम इंडिया के लिए ये खिलाड़ी पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है जिसकी वजह से अब अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मैच उनका आखिरी मैच हो सकता है.
Avesh Khan हो सकते हैं Team India से बाहर
दरअसल इस आर्टिकल में हम भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) की बात कर रहे है. आवेश खान को लम्बे अरसे के बाद टीम में मौका मिलता है लेकिन फिर भी वो उन मौकों को भुना नहीं पाते है. जिसकी वजह से उनको इस मैच के बाद ड्राप किया जा सकता है. आवेश खान को ड्राप करने के पीछे उनका प्रदर्शन एक बड़ी वजह है.
युवा तेज गेंदबाज कर रहे अच्छा प्रदर्शन
उनको टीम से बाहर करने का एक मुख्य कारण ये भी है कि टीम इंडिया के पास काफी अच्छे और नए तेज गेंदबाज आ रहे है जो अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है जिसकी वजह से उन नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को मौका दिया गया था और उन्होंने वहां पर शानदार प्रदर्शन किया था. बांग्लादेशी बल्लेलबाज उनकी पेस के सामने नतमस्तक होते हुए नजर आ रहे थे.
हालाँकि चोटिल होने के कारण वो इस सीरीज में नहीं खेल सके थे लेकिन अगले सीरीज के पहले उनके फिट होने की संभावना जताई जा रही है. अगर वो अगली सीरीज के पहले फिट हो जाते हैं, तो आवेश खान का पत्ता कट सकता है.
यहीं नहीं टीम इंडिया के पास तेज गेंदबाजों का अच्छा खासा जकीरा मौजूद है जिसकी वजह से आवेश खान को अब आगे मौका मिलता हुआ काफी मुश्किल दिख सकता है. इस लिए ये मैच ही उनका आखिरी मैच साबित हो सकता है. टीम इंडिया के पास नए गेंदबाजों के रूप में हर्षित राणा, मयंक यादव और शिवम मावी जैसे गेंदबाज शामिल है जो काफी युवा भी है इसलिए उन्हें आवेश खान की जगह मौका दिया जा सकता है.