दलीप ट्रॉफी

दलीप ट्रॉफी: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) इस बार फैंस के लिए बेहद खास होने वाली है क्योंकि इस बार इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बार कुछ युवा प्लयेर्स को भी मौका दिया है.

बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें टीम ‘ए’, टीम ‘बी’, टीम ‘सी’ और टीम ‘डी’ शामिल हैं. ऐसे में 4 कप्तान अपनी-अपनी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे और इसी में से एक कप्तान ने अगर अपनी टीम को चैंपियन बना दिया तो वो भारत का अगला कप्तान भी बन सकता है.

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को कप्तान बना सकते हैं Gautam Gambhir

अपनी टीम को दलीप ट्रॉफी जीता गया ये भारतीय खिलाड़ी, तो गंभीर तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कैप्टन बनाने को तैयार 1

दरअसल, इस टूर्नामेंट के लिए टीम ‘बी’ का कप्तान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बनाया गया है. ऐसे में अगर वो दलीप ट्रॉफी में अपनी टीम को चैंपियन बनाते हैं तो उन्हें टीम इंडिया का अगला कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.

गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले वे आईपीएल में भी गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं लेकिन उनकी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. हालाँकि, अब अगर दलीप ट्रॉफी में अपनी टीम को चैंपियन बनाते हैं, तो उन्हें टीम इंडिया का अगला कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.

5 सितम्बर से शुरू होगी दलीप ट्रॉफी

बता दें कि इस सीजन की दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितम्बर से होने वाली है. इसका पहला मुकाबला टीम ‘ए’ और टीम ‘बी’ के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है.

Advertisment
Advertisment

टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे और अंकतालिका में टॉप-2 में रहने वाली टीम फाइनल खेलती हुई नजर आएगी. ऐसे में गिल जरूर चाहेंगे कि उनकी टीम फाइनल खेले और इस खिताब को अपने नाम करे.

गिल को बनाया गया है टीम इंडिया का उपकप्तान

शुभमन गिल को टीम मैनेजमेंट टीम इंडिया के अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. इसी रणनीति के तहत उन्हें दलीप ट्रॉफी में कप्तान भी बनाया गया है. हालाँकि, इससे पहले उन्हें टीम इंडिया का वनडे और टी-20 फॉर्मेट में उपकप्तान नियुक्त किया जा चुका है.

गिल फिलहाल 24 वर्ष के हैं और इसी वजह से उन्हें गंभीर भारत के अगले कप्तान के रूप में देख रहे हैं और दलीप ट्रॉफी उनकी कप्तानी में अहम भूमिका निभाने वाली है.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. 37 चौके-5 छक्के, सूर्यकुमार यादव ने घरेलू क्रिकेट में मचाया बल्ले से कोहराम, 151 गेंद पर 249 रन की खेली पारी