Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

देश के लिए खेलने समय ये भारतीय खिलाड़ी हमेशा होता चोटिल, लेकिन IPL में लगा देता जान की बाजी

This Indian player would always get injured while playing for the country, but would risk his life in IPL

IPL – आपको बता दे भारतीय तेज गेंदबाज ऐसा है जो जब भी टीम इंडिया को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तभी या तो चोटिल हो जाता है या फिर उसे वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर आराम दे दिया जाता है। क्यूँकि टेस्ट सीरीज हो या कोई बड़ा टूर्नामेंट—हर बार यही पैटर्न देखने को मिलता है। हालांकि जब बात इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की आती है, तो वही खिलाड़ी पूरे जोश और फिटनेस के साथ मैदान पर उतरता है और हर मुकाबले में अपनी जान झोंक देता। कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते है। 

बुमराह – नेशनल ड्यूटी पर चोट, IPL में फुल फॉर्म

देश के लिए खेलने समय ये भारतीय खिलाड़ी हमेशा होता चोटिल, लेकिन IPL में लगा देता जान की बाजी 1जसप्रीत बुमराह के करियर पर नजर डालें तो यह साफ झलकता है कि वो अक्सर नेशनल टीम के लिए खेलते वक्त चोटिल हो जाते हैं। चाहे टेस्ट सीरीज हो या कोई बड़ा टूर्नामेंट—हर बार कोई न कोई इंजरी सामने आती है। लेकिन वहीं दूसरी ओर, जब बात आईपीएल (IPL) की होती है, तो जसप्रीत बुमराह फुल फिटनेस में नजर आते हैं और पूरे सीजन शानदार गेंदबाज़ी करते हैं। आईपीएल (IPL) में बुमराह के आँकड़े भी ये बात साबित करते हैं।

Also Read : Asia Cup 2025 से पहले बड़ा झटका! मैच विनर खिलाड़ी बाहर, अपने पसंदीदा प्लेयर को मौका देंगे कोच गंभीर

उन्होंने अब तक 145 मैच खेले हैं और 183 विकेट चटकाए हैं। 2021, 2022, 2024 और 2025—इन सभी सीजन में उन्होंने 12 से 14 मैच लगातार खेले हैं। लिहाज़ा ऐसे में सवाल उठता है कि जो खिलाड़ी हर साल अप्रैल-मई में लगातार 2 महीने तक आईपीएल (IPL) खेल सकता है, वो टीम इंडिया के लिए खेलते समय बार-बार कैसे चोटिल हो जाता है?

बुमराह को फिर लगी चोट

याद दिला दे 31 जुलाई को जब ओवल टेस्ट शुरू हुआ, उसी दिन बुमराह को टीम से रिलीज कर दिया गया। पहले तो माना गया कि यह फैसला वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत लिया गया है, लेकिन अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि उन्हें घुटने की चोट लगी है। हालांकि राहत की बात यह है कि यह चोट गंभीर नहीं है और सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा BCCI की मेडिकल टीम उनकी स्कैन रिपोर्ट्स का इंतजार कर रही है, और बुमराह को रिकवरी के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा जाएगा।

इंग्लैंड दौरे में औसत प्रदर्शन

और तो और जसप्रीत बुमराह के लिए इंग्लैंड का मौजूदा दौरा भी कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 3 टेस्ट में 14 विकेट तो लिए, लेकिन गति और नियंत्रण में वो पीछे दिखे। बता दे  मैनचेस्टर टेस्ट में वो मुश्किल से 140 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद डाल पाए। वहीं ओवल टेस्ट में तो उन्होंने 33 ओवर में 112 रन देकर सिर्फ 2 विकेट लिए। ये उनके करियर का अब तक का सबसे महंगा स्पेल था। इतना ही नहीं, यह पहली बार था जब बुमराह ने एक इनिंग में 100+ रन दिए। इससे पहले उनका सबसे खराब प्रदर्शन 2024 में मेलबर्न टेस्ट में रहा था। 

बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर आराम

दरअसल, हम बात कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह की। ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज मैदान पर नजर नहीं आए और अब वजह सामने आई है, जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर घुटने में चोट लगी है। हालांकि यह कोई नई बात नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में बुमराह के साथ एक पैटर्न बनता नजर आ रहा है, जब टीम इंडिया को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब या तो वो चोटिल होते हैं या वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर आराम पर भेज दिए जाते हैं। लेकिन जब बात आती है आईपीएल (IPL) की, तो वही खिलाड़ी पूरी जान झोंक देता है।

405
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, 48 वर्षीय दिग्गज को सौंपी गई जिम्मेदारी

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!