IPL में जमकर बरसा इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला, काउंटी में हुई हवा टाइट, लगातार 3 मैचों में हुआ फ्लॉप 1

IPL: हमें ऐसे कई खिलाड़ी देखने को मिलते हैं, जो लीग क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन जब किसी बड़े स्तर पर प्रदर्शन की बात आती है, तो वे फ्लॉप हो जाते हैं. इसी कड़ी में अब एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हो गया है और IPL का काउंटी में ढेर हो गया है.

बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों को किसी भी अन्य टी-20 लीग में खेलने की इजाजत नहीं होती है लेकिन वे काउंटी क्रिकेट में हिस्सा के सकते हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर भारत के हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंचे लेकिन वे अभी भी फ्लॉप चल रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

काउंटी क्रिकेट में वेंकटेश ने लिया है हिस्सा

IPL में जमकर बरसा इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला, काउंटी में हुई हवा टाइट, लगातार 3 मैचों में हुआ फ्लॉप 2

दरअसल, किसी भी खिलाड़ी को जब भारतीय टीम में नहीं चुना जाता है और उस समय भारत का घरेलू सीजन भी नहीं चल रहा होता है, तो प्लेयर्स काउंटी क्रिकेट का रुख कर लेते हैं. इसी के तहत वेंकटेश ने भी इंग्लैंड जाने का फैसला किया.

अय्यर ने टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच गए. वहां पर वे इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप में लैंकशायर की टीम का हिस्सा हैं. इस टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.

काउंटी क्रिकेट में फ्लॉप हुए वेंकटेश अय्यर

बता दें कि वेंकटेश ने IPL में बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन अब वे काउंटी क्रिकेट में फ्लॉप चल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन अपना पहला मैच लैंकशायर के लिए खेलते हुए 5 गेंदों पर 4 रन बनाए थे. इसके अलावा अगले मैच में 9 रन बनाकर ऑउट हो गए थे, जबकि तीसरे मैच में वे मात्र 15 रन ही बना सके थे.

Advertisment
Advertisment

इस तरह से अब तक खेले गए तीन मैचों में वेंकटेश मात्र 28 रन बना सके और बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. यही नहीं उनकी टीम को भी लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है और इस टीम ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं और सभी मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

IPL 2024 में वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन

IPL 2024 में वेंकटेश का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और उन्होंने इस सीजन अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी. इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से कई मैचों में जीत दिलाई थी.

वेंकटेश ने इस सीजन कुल 14 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 46 की औसत और लगभग 159 की स्ट्राइक रेट के साथ 370 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे लेकिन काउंटी क्रिकेट में उनका बल्ला नहीं चल रहा है.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी है ODI में ओपनिंग करने का हकदार, कोहली-रोहित भी है इसके फैन