IND vs ENG

IND vs ENG: इंडिया-इंग्लैंड (IND vs ENG) के दूसरे मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत की इस जीत में भारत की सलामी जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का बहुत बड़ा योगदान है।

दोनों बल्लेबाजों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए भारत को एक अच्छा स्टार्ट देते हुए शतकीय साझेदारी की। लेकिन इनमें एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे बार-बार मौका मिलने के बाद भी वह रन बनाने में विफल हो रहा है। जिस कारण अब कोच गौतम गंभीर उन्हें टीम में मौका नहीं देंगे। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-

IND vs ENG में KL Rahul का प्रदर्शन

KL Rahul

इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) वनडे सीरीज में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कप्तान और कोच ने केएल राहुल (KL Rahul) को प्राथमिकता दी। यह केएल राहुल के लिए टीम में बने रहने का एक अच्छा अवसर हो सकता था लेकिन राहुल ने उसे गंवा दिया।

राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैच में केवल 12 रन ही ना सके हैं। जिसमें वह पहले मैच में 2 और दूसरे मैच में मात्र 10 रन ही बना पाए। इसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाना है। लेकिन इस प्रदर्श न के साथ राहुल का चैंपियंस ट्रॉफी में जाना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है।

क्या कटक ODI होगा Rahul के करियर का आखिरी मैच?

इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया कटक वनडे मुकाबला क्या केएल राहुल (KL Rahul) के वनडे करियर का आखिरी मैच होगा यह एक बड़ा सवाल आ रहा है। राहुल के लगातार फ्लॉप फॉर्म के बाद उन्हें एक के बाद एक मौके दिए जा रहें लेकिन राहुल फिर भी रन बनाने में फेल हो रहे हैं।

इस कारण संभावना जताई जा रही है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कटक मुकाबले के बाद राहुल को अब मौका नहीं देंगे। वैसे भी जब गंभीर ने कोच का पदभार संभाला था तो वह इस माइंड सेट के साथ ही आए थे जो खिलाड़ी प्रदर्शन करेगा उसे ही टीम में चयनित किया जाएगा।

पंत को मिल सकता है मौका

केएल राहुल (KL Rahul) को दोनों मैच की प्लेइंग में मौका मिलने के बाद भी वह प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण उम्मीद जताई जा रही है कि अगले मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग में शामिल किया जा सकता है। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पंत को भी फॉर्म में वापसी के लिए प्लेइंग में एंट्री मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: रोहित-जडेजा को आराम, गिल (कप्तान), अहमदाबाद वनडे के लिए भारत की कमजोर प्लेइंग 11 आई सामने!