Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भले ही टी20 सीरीज में 3-0 की जीत दर्ज कर ली है, लेकिन वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) श्रीलंका के खिलाफ पिछले 27 सालों से सीरीज नहीं हारी थी।
हालांकि, टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल के में भारतीय टीम को यह सब देखना पड़ा है और श्रीलंका जैसी कमजोर टीम के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को छोड़कर कोई भी रन नहीं बना सका है।
खत्म हो सकता है KL Rahul करियर, Team India से हमेशा के लिए हो सकते हैं बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल वनडे सीरीज के लिए चुने गए थे। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ केएल राहुल का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और वें हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं। टी20 टीम से उन्हें पहले ही बाहर कर दिया गया है। और अब वें वनडे टीम का भी हिस्सा नहीं रहेंगे। ऐसे में अब केएल इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, पिछले खबर आई है कि लखनऊ सुपर जायंट्स भी उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर सकती है।
KL Rahul अब सिर्फ IPL में दिखाएंगे जोर
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अब टीम इंडिया के लिए शायद ही कभी खेलते हुए दिखें। उनके इस तरह के प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर काफी नाराज होंगे और अब कभी भी टीम इंडिया का हेड कोच रहते मौका नहीं देना चाहेंगे। रोहित शर्मा की सिफारिश पर भी अब केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है। ऐसे में केएल राहुल के फैंस उन्हें अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए देख सकते हैं।
KL Rahul ने नहीं सुधारी आदत तो IPL में भी बंध सकता है बोरिया बिस्तर
एक समय भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य कहे जा रहे केएल राहुल विराट कोहली के बाद टीम इंडिया का अगला कप्तान माना जाता था। हालांकि, लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से उनका पत्ता लगभग कट ही गया है। और उन्होंने धीमी पारियां खेलने की अपनी आदत में सुधार नहीं लाया तो जल्द ही अगले एक-दो साल में उनका पत्ता आईपीएल से कट सकता है।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरा खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, बोला ‘मेरा समय अब खत्म हुआ….’