इंग्लैंड टी20 सीरीज (England T20 Series): इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज ख़त्म हो गयी है और टीम इंडिया ने 5 मैचों की इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. हालाँकि, इस सीरीज जीत के बाद भी टीम इंडिया के लिए कुछ कमजोरी सामने आयी है जिसे उन्हें जल्द से जल्द सही करना पड़ेगा.
टीम इंडिया का ये खिलाड़ी इंग्लैंड टी20 सीरीज (England T20 Series) में बुरी तरह से फेल हुआ है जिसके बाद अब ये खिलाड़ी शायद ही कभी भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलता हुए दिख सकें.
England T20 Series में संजू सैमसन हुए फ्लॉप
आपको बता दें, कि दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन है. संजू इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे है. वो इस सीरीज में रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे लेकिन उसमें सफल नहीं हुए है जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है. संजू का रन न बनाने से भी बड़ी समस्या उनका एक ही तरीके से आउट होना है. संजू को इस सीरीज में शार्ट पिच गेंदबाजी ने बहुत तंग किया है.
शॉट बॉल के सामने संजू ने किया सरेंडर
वो इस सीरीज के 5 मैचों में हर बार शार्ट बालों के खिलाफ न सिर्फ परेशान होते हुए दिखें है बल्कि हर बार उसी तरह से पुल शॉट खेलने के चक्कर में आउट भी हुए है. संजू को 5 मैचों की सीरीज में 3 बार तो जोफ्रा आर्चर ने अपनी शार्ट गेंदों में फंसाया है, जबकि आखिरी दो मैचों में एक बार साकिब महमूद ने उन्हें शार्ट बॉल में आउट किया है तो वहीँ आखिरी मैच में वो मार्क वुड की शार्ट बॉल से परेशान होकर आउट हुए थे. संजू के आउट होने का पैटर्न बिल्कुल सेम बन गया है और अब जब भी वो मैच खेलेंगे तब उन्हें शार्ट गेंदों से टेस्ट जरूर किया जायेगा और अब उनको अपने करियर में इसी समस्या से जूझना पड़ेगा.
ऋषभ की वापसी के बाद संजू को मौका मिलना मुश्किल
संजू को अब आगे टीम में मौका मिलना भी मुश्किल है क्योंकि ऋषभ पंत की टीम में वापसी हो सकती है. अभी तक ऋषभ को टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए उन्हें टी20 क्रिकेट में आराम दिया गया था लेकिन अब अगली सीरीज टेस्ट के बाद खेली जाएगी जिसमें ऋषभ की वापसी हो सकती है. ऋषभ की मौजूदगी में संजू को मौका मिलना मुश्किल हो सकता है.