This Indian player's career ended with the Champions Trophy, now his hopes of returning to Team India are false

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति से पहले हर जगह एक ही खबर चल रही थी कि इसके बाद कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर देंगे। लेकिन इंडियन टीम के किसी भी खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान नहीं किया। हालांकि उनमें से एक खिलाड़ी का अब टीम में वापसी कर पाना पूरी तरह से मुश्किल हो गया है। मगर वह अभी भी वापसी की झूठी आस में बैठा हुआ है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसका टीम में वापसी कर पाना नामुमकिन जैसा है।

इस खिलाड़ी का वापसी करना मुश्किल

mohammed shami

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। मालूम हो कि शमी की उम्र वैसे तो अभी सिर्फ 34 साल है। लेकिन इंजरी के चलते उनका आगे खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल है और अब टीम इंडिया वैसे भी ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है, जिस वजह से उनका टीम में शामिल हो पाना ऐसे भी मुश्किल ही है।

युवाओं को मौका देंगे गौतम गंभीर

बता दें कि गौतम गंभीर युवाओं को मौका देने पर ज्यादा विश्वास रखते हैं। ऐसे में अब वह शायद ही मोहम्मद शमी पर वापस से दाव लगाएंगे। यानी शमी अब सिर्फ झूठी आस में बैठे हुए हैं कि उन्हें फिर से भारत की ओर से खेलने का मौका मिलेगा। शमी 2023 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए केवल गिने चुने मैच ही खेल पाए हैं। मोहम्मद शमी को 2023 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया की ओर से केवल 9 मैच खेलने का मौका मिला है।

कुछ ऐसा है मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर

34 वर्षीय मोहम्मद शमी ने अब तक भारत के लिए कुल 197 मुकाबले खेले हैं। इन 197 मुकाबलों की 254 पारियों में उन्होंने 462 विकेट लेने का कारनामा किया है। शमी ने टेस्ट में 229, वनडे में 206 और टी20 में 27 बार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। वह भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट वाले गेंदबाजों की लिस्ट माँ 8वें स्थान पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें: चेन्नई बनाम मुंबई मुकाबले के दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने, हार्दिक पांड्या बाहर, नंबर-6 पर धोनी