Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया 10 या 11 नवंबर को उड़ान भर सकती है।
हालांकि टीम इंडिया (Team India) के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर के अनुसार इस सीरीज टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी के लिए उसकी आखिरी सीरीज हो सकती है। चूंकि अगर वह इस सीरीज में फ्लॉप होता है, तो उसे हमेशा के लिए टीम से बाहर कर दिया जाएगा। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप होते ही हमेशा के लिए गायब हो जाएगा।
इस खिलाड़ी पर लटकी है तलवार
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं, जोकि बीते कई टेस्ट मैचों से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। इस वजह से खबर आ रही है कि अगर वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी फ्लॉप रहेंगे तो उन्हें टीम इंडिया (Team India) से हमेशा के लिए बाहर कर दिया जाएगा और उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका मिल जाएगा।
कुछ ऐसा है रोहित शर्मा का हालिया प्रदर्शन
बता दें कि साल 2024 में रोहित शर्मा ने अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 21 पारियों में उनके बल्ले से केवल 588 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 ही अर्धशतक जड़ा है। हालांकि इस बीच उनका औसत 29.40 का रहा है, जोकि काफी ज्यादा खराब है और इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर किए जाने की बात चल रही है।
सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि कप्तानी में भी वह फ्लॉप हो रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है और ऐसा पहली बार है जब भारतीय टीम भारत में किसी टेस्ट सीरीज में 3-0 से हारी है।