भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका तीसरा टेस्ट मैच कल 1 नवंबर से खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और यह मैच टीम इंडिया के एक बेहद ही सीनियर खिलाड़ी के लिए आखिरी मैच हो सकता है, क्योंकि अगर वह इस मैच में फ्लॉप होता है तो उसे मजबूरन संन्यास का ऐलान करना पड़ेगा। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसका क्रिकेट करियर वेंटिलेटर पर चल रहा है।
1 नवंबर से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है और इस सीरीज का तीसरा मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया जीतने की पूरी कोशिश करते दिखाई देगी और साथ ही साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रन बनाने की पूरी कोशिश करते दिखाई देंगे, क्योंकि अगर वह इस मैच में फ्लॉप होते हैं तो उन्हें मजबूरन संन्यास लेना पड़ जाएगा।
रोहित शर्मा को लेना पड़ सकता है संन्यास
इसमें कोई दो राय नहीं है कि रोहित शर्मा एक स्टार खिलाड़ी हैं और बीते कई सालों से वह टीम इंडिया के लिए रन बनाते आ रहे हैं। लेकिन इस समय टेस्ट क्रिकेट में उनका फॉर्म बेहद ही खराब चल रहा है, जिस वजह से उनके ऊपर तलवार लड़की पड़ी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से क्रमशः 2, 52, 0 और 8 रन निकले हैं। वहीं इस मैच से पहले बांग्लादेश टी20 सीरीज में भी उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया था, जिस वजह से वह सभी ट्रोलर्स का निशाना बने हुए हैं। यही नहीं बल्कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 12 सालों के बाद भारत में टेस्ट सीरीज में हार मिली है।
12 साल बाद मिली भारतीय टीम को हार
दरअसल, साल 2022 के बाद से टीम इंडिया अपने घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी। लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। यही नहीं बल्कि न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती है। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।