भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं और केवल हरी सब्जियां और सलाद खाकर अपनी भूख मिटाते हैं। लेकिन वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो चिकन मटन के बिना एक दिन भी नहीं रह पाते। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चिकन-मटन खाए बिना एक भी दिन नहीं रह सकता है।
चिकन-मटन बिना नहीं होता इस भारतीय खिलाड़ी का गुजारा
दरअसल, हम जिस भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी हैं।मालूम हो कि शमी चिकन-मटन के काफी बड़े शौकीन है और अक्सर इन्हें चिकन-मटन खाते हुए देखा गया है। इस वजह से कई फैंस का कहना है कि यह कभी भी बिना चिकन-मटन के नहीं रह सकते हैं।
हालांकि ऐसा नहीं है कि यह केवल खाने पर ध्यान देते हैं। बल्कि इनका खेल में भी उसी तरह का ध्यान होता है। मोहम्मद शमी मौजूदा समय में भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में से एक है और उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर रखे हैं।
मोहम्मद शमी ने बनाए हैं कई रिकॉर्ड
34 वर्षीय मोहम्मद शमी ने साल 2013 में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से डेब्यू किया था और तब से अब तक कई आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की ओर से खेलते हुए अपनी गेंदों का दम दिखा चुके हैं। बीते एक दिवसीय वर्ल्ड कप में यह सबसे अधिक गेंदबाज विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे। वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने 24 विकेट लिए थे।
कुछ ऐसा है शमी का क्रिकेट करियर
मोहम्मद शमी ने अब तक 188 मैचों की 245 पारियों में 448 विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट में 229, वनडे में 195 और टी20 में 24 विकेट लिए हैं। मोहम्मद शमी ने एकदिवसीय वर्ल्ड कप में कुल 55 विकेट लिए हैं। जबकि टी20 वर्ल्ड कप में 14 विकेट लिए हैं।
नोट: मोहम्मद शमी भारत के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक हैं। हम और हमारा संस्थान उनकी दिल से रिस्पेक्ट करता है। यह आर्टिकल फैंस के राय के अनुसार हैं।
यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट में जडेजा को मिल सकता आराम, तो सिराज-रेड्डी की छुट्टी तय! कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन