इस भारतीय खिलाड़ी का श्रीलंका दौरा हो जायेगा आखिरी, फिर कोच गौतम गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका 1

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम मौजूदा समय में श्रीलंका दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 और उतने ही मैचों वनडे सीरीज खेली जानी है. टी-20 क्रिकेट से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सन्यास का ऐलान कर दिया है और इसी वजह से अब इस फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

हालाँकि, इस दौरे पर एक ऐसा खिलाड़ी टीम में शामिल किया गया है, जिसका श्रीलंका का दौरा आखिरी दौरा साबित हो सकता है. इस प्लेयर को अब टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कभी भी टीम में मौका नहीं देने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

KL Rahul का हो सकता है आखिरी दौरा

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में शामिल गया है. टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से ड्राप किये जाने के बाद वे पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आएंगे.

राहुल के ऊपर इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा और अगर वे ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उन्हें शायद ही आने वाले मैचों में मौका मिले क्योंकि दूसरी तरफ संजू सैमसन को जब भी मौका मिलता है, वे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

KL Rahul को टी-20 टीम से किया जा चुका है ड्राप

इस भारतीय खिलाड़ी का श्रीलंका दौरा हो जायेगा आखिरी, फिर कोच गौतम गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका 2

बता दें कि राहुल को टी-20 टीम में अब टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का मौका मिलना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि उनके स्ट्राइक रेट की वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. ऐसे में अब उनके पास अच्छा प्रदर्शन के अलावा और कोई भी रास्ता नहीं बचा हुआ है.

Advertisment
Advertisment

तो वही इसके अलावा उनका टेस्ट क्रिकेट में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है और उनका औसत लगभग 35 का है और अब वे अगर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें आगे मौका नहीं दिया जाएगा.

संजू सैमसन ने वनडे क्रिकेट में किया है बेहतरीन प्रदर्शन

अगर संजू के वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अपने पिछले वनडे मैच में शतक लगाया था और इसके बावजूद भी उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया. सैमसन ने अब तक कुल 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 56 की औसत के साथ 510 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: पिछले 3 साल से टीम इंडिया में आने के लिए तरस रहा था ये खिलाड़ी, गंभीर ने कोच बनते ही श्रीलंका में दिया मौका