Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कुलदीप यादव के लिए काल बना ये भारतीय स्पिनर, पिछले 5 साल से खा ले रहा उनकी जगह 

This Indian spinner has become a nightmare for Kuldeep Yadav, he has been taking his place for the last 5 years

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav): भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं घट रहा है। पहले तो उन्हें चोट की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा था लेकिन अब ये गेंदबाज पिछले कुछ सालों से उनके पीछे पड़ गया है, वो जहां भी जाते है ये वहां आ जाता है और कुलदीप की जगह भी ले लेता है और आज भी यही देखने को मिला है, कि कुलदीप को इस गेंदबाज के चक्कर में बाहर बैठने पड़ा है।

वरुण के चक्कर में Kuldeep Yadav को दिया गया रेस्ट

कुलदीप यादव के लिए काल बना ये भारतीय स्पिनर, पिछले 5 साल से खा ले रहा उनकी जगह  1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती है। वरुण ने हाल ही में दोबारा टीम इंडिया में वापसी की है और उन्होंने अपनी वापसी पर शानदार कमबैक करते हुए सभी बल्लेबाजों की नाक में दम करके रखा हुआ है। आपको बता दें, कि पूरा माजरा ये है कि वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में काफी शानदार गेंदबाजी की थी और सभी बल्लेबाज उनकी फिरकी के सामने घुटने टेकते हुए नजर आ रहे थे।

वरुण ने कमबैक में बल्लेबाजों की नाक में किया दम 

उन्हें इसकी वजह से मैन ऑफ द सीरीज भी मिली थी। जिसके बाद वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में अंतिम समय में मौका दिया गया था। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कुलदीप यादव ने लंबे समय के बाद चोट से वापसी करते हुए मैच खेला था जहां उनका प्रदर्शन भी ठीक था, लेकिन इस मैच में उनको रेस्ट के नाम पर बाहर बिठा दिया गया था। उनको बाहर करके उनकी जगह पर वरुण चक्रवर्ती को टीम में मौका दिया गया था।

वरुण ने आईपीएल में भी किया था कुलदीप को रिप्लेस

यहीं नहीं जब कुलदीप को आईपीएल में केकेआर की तरफ से रिटेन नहीं किया गया था तो केकेआर ने उनकी जगह पर वरुण को खरीदा था और उसके बाद से ही वरुण हर जगह कुलदीप की जगह लेने में लगे हुए है।

कुलदीप का सिर्फ एक सीजन केकेआर के लिए अच्छा नहीं गया था लेकिन उन्होंने उनको रिटेन न करते हुए हुए ऑक्शन में वरुण को खरीदा था और एक बार फिर वरुण कुलदीप की जगह लेने के लिए टीम इंडिया तक पहुंच गए है और दूसरे वनडे में उन्होंने उनकी जगह पर ही टीम में मौका मिला है।

Also Read: जसप्रीत बुमराह ही नहीं ये 4 स्टार भारतीय खिलाड़ी भी चल रहे चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोच गंभीर की बढ़ी सिरदर्दी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!