ODI

ODI: इंटरनेशनल क्रिकेट में हमें कई बार ऐसे दृश्य देखने को मिलते है जिसके बारे में हम क्रिकेट समर्थक अपने सपने में भी नहीं सोचते है. ऐसे में आज हम आपको क्रिकेट फील्ड पर हुए एक ऐसे कारनामे के बारे में बताने वाले है जिसमें एक टीम ने वनडे (ODI) क्रिकेट में 18 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए महज 13 रन ही बनाए.

आज के टी20 क्रिकेट के दौड़ में इस तरह की धीमी गति की बल्लेबाजी हमें टेस्ट क्रिकेट में भी देखने को नहीं मिलती है लेकिन ऐसा कुछ एक इंटरनेशनल वनडे (ODI) मुकाबला में हुआ. अगर आप भी उस मुकाबले और उस इंटरनेशनल टीम के बारे में जानना चाहते है जिन्होंने कछुए की रफ़्तार से बल्लेबाजी की तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना चाहिए.

Advertisment
Advertisment

बरमूडा की टीम ने ODI क्रिकेट में 18 ओवर की बल्लेबाजी कर बनाए 13 रन

ODI

बरमूडा की महिला टीम ने साल 2008 में हुए वनडे (ODI) मुक़ाबले में साउथ अफ्रीका (Southa Africa Women) की महिला टीम के सामने 18 ओवर की बल्लेबाजी करके मात्र 13 रन बनाए. उससे भी दिलचस्प बात यह है कि बरमूडा के बल्लेबाज़ो ने बल्ले से महज 3 रन बनाए और बाकि के बचे हुए 10 रन बरमूडा को एक्स्ट्रा के तौर पर प्राप्त हुए.

बरमूडा की टीम का यह हाल करने के पिछले का मुख्य कारण साउथ अफ्रीका महिला टीम की गेंदबाजी रही. साउथ अफ्रीका की महिला टीम की तरफ से सबसे अधिक विकेट सुनेट लॉबसर ने झटके. उन्होंने मुकाबले में कराए 4 ओवर में महज 3 देकर 6 विकेट झटके.

ODI

Advertisment
Advertisment

महज 0.4 की बल्लेबाजी करके साउथ अफ्रीका की टीम ने मुकाबला किया अपने नाम

14 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका (South Africa) की महिला टीम ने महज 4 गेंदों पर 1 चौका जड़कर 14 रनों का स्कोर हासिल किया और वनडे (ODI) मुकाबले में जीत हासिल किया. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साउथ अफ्रीका की महिला टीम को उनकी पारी में 10 रन एक्स्ट्रा के रूप मिले.

बरमूडा के 7 बल्लेबाज 0 के स्कोर पर हुए आउट

बरमूडा (Bermuda) की महिला टीम ने जिस मुकाबले में महज 13 रन बनाए थे. उस पारी में बरमूडा के 7 बल्लेबाज 0 के स्कोर पर आउट हो गए. वहीं बरमूडा के तीन बल्लेबाज़ो ने 1-1 रनों का योग्यदान दी.

यह भी पढ़े: IND VS BAN: गंभीर तो नींद निकाल रहे थे, लेकिन कप्तान रोहित की इस चाल से मात्र 149 पर OUT हुई बांग्लादेश, अब जीत की दहलीज पर भारत

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी में BCCI भेजेगी अपनी B टीम, शुभमन गिल को कप्तानी, तो अभिषेक-यशस्वी सहित 4 खिलाड़ियों का ODI डेब्यू