Shubman Gill: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच जारी मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) महज दो रनों के स्कोर पर आउट हो गए हैं। उनके दो रन के स्कोर पर आउट होते ही ट्विटर पर रिएक्शंस आने चालू हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस गिल के आउट होने के बाद लगातार तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं। एक फैन ने शुभमन को दूसरा बाबर आजम बता दिया है। इसके अलावा भी फैंस ने कई तरह के मिम्स बनाकर मजे लिए हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर शुभमन के आउट होने के बाद फैंस का कैसा रिएक्शन है।
दो रन के स्कोर पर आउट हुए Shubman Gill
बता दें कि आईपीएल 2025 में आज दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) तीन गेंद में दो रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनका विकेट राजस्थान के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने लिया है। जोफ्रा ने जैसे ही गिल को आउट किया फैंस ने सोशल मीडिया पर मिम्स बनाकर मजे लेना शुरू कर दिया है।
फैंस दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन
महज दो के स्कोर पर आउट होने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को एक फैन ने ट्रोल करते हुए लिखा शुभमन बाबर आज़म। गिल के फ्लॉप होने के बाद एक फैन ने उनकी तुलना आकाश चौपड़ा से कर दी। मालूम हो कि आकाश का भी आईपीएल और इंटरनेशनल में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है।
Shubman Gill 😂😂😂
The poor man’s Babar Azam— Troll cricket unlimitedd (@TUnlimitedd) April 9, 2025
Find me a biggest PR product than Shubman Gill. Absolute coward when playing outside Gujarat pitch. Name me one inning that he helped his team win with sheer dominance. #GujaratTitans #ShubmanGill pic.twitter.com/6JazFeHBWG
— Akash Dhanurkar (@Akashdhanurkar1) April 9, 2025
Jofra Archer ke samne Shubman Gill#GTvsRR #RRvsGTpic.twitter.com/KLb2qLLY07
— बलिया वाले 2.0 (@balliawalebaba) April 9, 2025
Find me a biggest PR product than Shubman Gill. Absolute coward when playing outside Gujarat pitch. Name me one inning that he helped his team win with sheer dominance. #GujaratTitans #ShubmanGill pic.twitter.com/6JazFeHBWG
— Akash Dhanurkar (@Akashdhanurkar1) April 9, 2025
Shubman Gill dismissed for 2 in 3 balls
archer has shot an arrow that hits the target straight away#GTvsRR pic.twitter.com/jVaMgg54ca— pooja (@VARanasi_pooja) April 9, 2025
Give me some SunShine…
Give me some flat track…
Or Else I will retire. 🤡
That’s Shubman Gill 🤡🤡 pic.twitter.com/uhYgzy3GMf— abhay singh (@abhaysingh_13) April 9, 2025
यह भी पढ़ें: BCCI के 2025-26 के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अब होंगे ये 30 खिलाड़ी, पुराने 4 की छुट्टी, नए युवाओं की एंट्री