Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का सबसे हाईलाइटेड मुकाबला भारत और पाकिस्तान के दरमियान 23 फरवरी के दिन दुबई के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और सभी समर्थक इस मैच के लिए बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही कुछ समर्थक यह सोच में पड़ गए हैं कि, अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के हाईलाइटेड मुकाबले में बारिश ने दखल दिया तो फिर मैच का नतीजा कैसे निकलेगा और इस मैच में किस टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Champions Trophy में इस दिन खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला

IND VS PAK

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत और पाकिस्तान के दरमियान मुकाबला 23 फरवरी के दिन दुबई के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए अभी से ही सभी टिकटें बिक चुकी हैं और लोग ज्यादा कीमतों में भी इस मैच को देखने के लिए टिकट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान अब सिर्फ बड़े इवेंट्स में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देते हैं और इसी वजह से इस मैच का सभी को बेसब्री के साथ इंतजार होता है।

बारिश प्रभावित होने के बाद इस प्रकार से निकलेगा नतीजा

अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत और पाकिस्तान के दरमियान खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश दखलंदाजी करती है तो फिर मैच के नतीजे को किसी दूसरे तरकीब से निकाला जाएगा। बारिश प्रभावित होने के बाद मैच के नतीजे को DLS मेथड से निकाला जाएगा और अगर DLS भी नहीं हो पाता है तो फिर मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा। अभी तक आईसीसी के द्वारा ग्रुप स्टेज के किसी भी मुकाबले के लिए रिजर्व डे का ऐलान नहीं किया गया है।

Champions Trophy में भारी है टीम इंडिया का पलड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के दरमियान अब तक कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान पाकिस्तान की टीम को 3 मर्तबा जीत हासिल हुई तो वहीं भारतीय टीम ने सिर्फ 2 मुकाबले ही अपने नाम किए हैं। अब भारतीय टीम 23 फरवरी के दिन खेले जाने वाले मुकाबले को अपने नाम कर इस टक्कर को 3-3 की बराबरी पर करने की कोशिश करेगी।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी के टीम इंडिया स्क्वाड में हो रहा बदलाव, राहुल-सुंदर-शमी की हो रही छुट्टी, ये खिलाड़ियों की होगी नई एंट्री

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...