चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला 9 मार्च के दिन दुबई के मैदान में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के दरमियान खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें इसवक्त कठिन अभ्यास कर रही हैं और दोनों ही देशों के समर्थक बेहद ही उत्साहित नजर आ रहे हैं।
लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले के पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है और सभी समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, इस मुकाबले में बारिश हो सकती है। इसी वजह से समर्थक यह सोच रहे हैं कि, बारिश की स्थिति में चैंपियन टीम का ऐलान कैसे किया जाएगा।
इस तरह से घोषित किया जाएगा Champions Trophy की विजेता

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले के पहले यह खबर आई है कि, इस मुकाबले के ऊपर बारिश के काले साए हैं और इसी वजह से मैच पूरा होना बेहद ही मुश्किल है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आईसीसी के द्वारा रिजर्व डे रखा गया है और अगर किसी कारणवश 9 मार्च के दिन फाइनल मुकाबला नहीं खेला जाता है तो फिर इस मुकाबले को 10 मार्च के दिन खेला जाएगा।
अगर इस दिन भी मुकाबला नहीं हो पाता है तो फिर दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद दोनों ही टीमों में समान रूप से धनराशि को भी वितरित किया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बारिश न होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
आईसीसी ने बढ़ा दी है Champions Trophy की इनाम राशि
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए आईसीसी के द्वारा इनाम राशि में बहुत ही ज्यादा इजाफा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी के द्वारा विजेता टीम को करीब 19.5 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा और इसके साथ ही उपविजेता टीम को 9.78 करोड़ की इनामी राशि दी जाएगी।
वहीं सेमीफाइनल हारने वाली दोनों ही टीमों को 4.89 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा और नंबर 5 और 6 पर रहने वाली टीमों को करीब 3 करोड़ का भुगतान किया जाएगा और आखिरी 2 स्थानों पर रहने वाली टीमों को 1.2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाड़ी ने काव्या मारन के साथ किया धोखा, करोड़ों में बिकने के बावजूद IPL 2025 खेलने से किया मना