Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारत मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जिसमें दोनों टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) सीरीज खेल रही हैं। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ सीरीज में बराबरी पर हैं। सीरीज के बचा हुआ मैच बहुत निर्णायक है।

लेकिन इसी बीच बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हुए हैं जिसके बाद उनका ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शामिल होना मुश्किल नजर आ रहा है। तो आईए जानते हैं कि सीरीज के बचे हुए मैच के लिए क्या होगी टीम इंडिया-

एक फिर नजरअंदाज हुए Mohammed Shami!

Mohammed Shami

बता दें कि खबर आ रही थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। वहीं भारत में होने वाले घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में शमी को शामिल किया गया है और टूर्नामेंट का पहला मैच शमी नहीं खेलेंगे।

रिपोर्टस थी कि मेलबर्न टेस्ट से पहले शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे। हालांकि नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने अभी तक शमी की फिटनेस पर हरी झंडी नहीं दिखाई है जिस कारण शमी ऑस्ट्रेलिया शमी नहीं जा पा रहे हैं।

अश्विन ने लिया संन्यास

BGT के बचे हुए 2 टेस्ट के लिए अभी तक टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बस टीम के रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिसके बाद वह अपने घर पहुंच चुके हैं। अश्विन के संन्यास के कारण भारत की टीम 18 सदस्यीय ही  बची है। हालांकि अब बचे हुए 2 टेस्ट मैच के लिए टीम में कोई भी बदलाव होना मुश्किल है क्योंकि शमी का भी अब ऑस्ट्रेलिया आना मुश्किल दिख रहा है।

बचे  हुए टेस्ट के लिए कुछ ऐसी होगी 18 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: ‘उन्हें अकेला छोड़ दो…’, पिता के अपमान वाली बात पर आया अश्विन का रिएक्शन, खुद बताई अंदर की बात