चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ये हैं भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम, ईशान-संजू फिर नजरंदाज बाहर, मयंक यादव को सीधे डेब्यू 1

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2024 (Champions Trophy 2025) खेला जाना है। जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत फरवरी में हो सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

जिसमें पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान टीम का नाम शामिल है। जबकि आज हम बात करेंगे कि, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड क्या हो सकती है।

ईशान किशन और सैमसन हो सकते हैं बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका नहीं मिल सकता है। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया के स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पंत को मौका मिलना तय माना जा रहा है।

अगर ऐसा होता है तो ईशान और संजू को एक बार फिर बड़ा टूर्नामेंट खेलने में असमर्थ रहेंगे। ईशान किशन को अभी हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका नहीं मिला था। जबकि संजू सैमसन को भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मौका नहीं मिला था।

मयंक यादव को मिल सकता है डेब्यू का मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ये हैं भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम, ईशान-संजू फिर नजरंदाज बाहर, मयंक यादव को सीधे डेब्यू 2

बीसीसीआई अभी भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव पर नजर बनाई रखी है। जबकि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी मयंक यादव को लेकर बड़ा बयान दिया था और उन्होंने कहा था कि, “मयंक यादव पर मैं आपको कोई जवाब नहीं दे सकता। क्योंकि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह टीम में होंगे या नहीं। लेकिन वह संभावित रूप से एक अच्छे तेज गेंदबाज हैं और हम उसकी देखभाल कर रहे हैं। वह फिलहाल एनसीए में हैं।”

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन भी किया था। जिसके चलते माना जा रहा है कि, मयंक यादव को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है और उन्हें डेब्यू करने का भी मौका मिल सकता है।

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

Also Read: अर्जुन तेंदुलकर का सपना साकार, तो सहवाग के भांजे को भी मौका, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की C टीम का ऐलान!