Gautam Gambhir: कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सहित भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनो टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का अंतिम मैच 31 जुलाई से खेला जाना है। जिसके लिए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) द ओवल के मैदान पर गए। लेकिन वहां पर उनकी बहस ग्राउंड के पिच क्यूरेटर से हो गए।
लेकिन यह पहली बार नहीं है जब ऑन फील्ड गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की लड़ाई हुई है। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है जब गौतम गंभीर मैदान पर तीखी बहस करते नजर आए हैं। तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको गंभीर की ऐसी ही 5 लड़ाईओं के बारे में बताने वाले हैं जिसने एक समय में खूब सूर्खियां बटोरी थी।
क्रिकेट फिल्ड में Gautam Gambhir की 5 दिग्गजों से हो चुकी लड़ाई
गौतम गंभीर बनाम विराट कोहली
अगर इन लड़ाईयों की सूची में सबसे जिस लड़ाई का जिक्र होना चाहिए वह है गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) की लड़ाई। इन दोनो दिग्गजों के बीच झड़प के चर्चे अक्सर ही मीडिया में देखने सुनने को मिले हैं। ऐसा एक बार नहीं हुआ है जब दोनो दिग्गज आपस में लड़े हो। गंभीर और कोहली मैदान पर 2 बार भिड़ चुके हैं एक बार आईपीएल 2013 में और दूसरी बार आईपीएल 2022 में।
2013 में केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के बीच उल्लेखनीय बहद हुई थी वहीं 2022 में गंभीर एलएसजी के मेंटर थे। मैच के अंत के बाद जब विराट कोहली एलएसजी के गेंदबाज नवीन-उल-हक से हाथ मिला रहे थे तब दोनो के बीच बहस छिड़ गई। इसके बाद गंभीर को बीच आना पड़ा हालांकि वह मामला शांत करवाने आए थे। लेकिन वह खुद ही कोहली से लड़ बैठे। फिर बाद में एलएसजी के खिलाड़ी गंभीर को कोहली से अलग करते नजर आए थे।
गौतम गंभीर शाहिद अफरीदी
भारत और पाकिस्तान के बीच अक्सर ही लड़ाई देखी गई है। यह मामला है साल 2007 का। जब भारत-पाक तीसरा वनडे मैच खेल रहे थे, तब 19वें ओवर में खेल में कुछ गर्माहट देखने को मिली। उस ओवर में जमकर स्लेजिंग चल रही थी तो गंभीर नॉन स्ट्राइकर एंड से रन के लिए दौरे पर शाहिद अफरीदी उनसे क्रीज पर टकरा गए। उस टक्कर ने बाद में तीखी बहस का रूप ले लिया था।
यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, ईशान किशन की वापसी, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
गौतम गंभीर कामरान अकमल
अगला मामला भी गौतम गंभीर और पाकिस्तान खिलाड़ियों के बीच का है। दरअसल एशिया कप 2010 के चौथे मैच में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने आसने थी। इस दौरान गौतम गंभीर अपना अर्धशतक बनाकर बड़ी ही सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन वहीं विकेटकीपर कामरान हर मिड शॉट पर जोरदार अपील कर रहे थे। ड्रिंक्स ब्रेक के पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ। ब्रेक के दौरान दोनो खिलाड़ियों के बीच झड़प हो गई, बाद में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अंपायर ने बीच बचाव कर दोनो को शांत कराया।
गौतम गभीर बनाम आंद्रे नेल
अगला मामला दक्षिण अफ्रीका के आंद्र नेल और गौतम गंभीर के बीच है। हुआ यूं की साल 2005 में जब भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मैच खेला जा रहा था। इस सीरीज में गौती काफी शानदार फॉर्म में थे। इस मैच में भारतीय टीम को170 रनों के मामूली से टारगेट का पीछा करना था। गेम के दौरान गंभीर ने नेल की एक बाउंसर पर चौका मारा जिसके बाद गेंदबाज ने गंभीर को तीखी निगाहों से देखा। हालांकि इसके बाद गंभीर पीछे हटने वालो में से कहां थे। उन्होंने इसका जवाब एक और चौके के साथ दिया। इसके बाद दोनो खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो गई। जिसे बाद में अंपायर ने शांत कराया।
गौतम गभीर बनाम शेन वॉटसन
हम लड़ाईयों की बात कर रहे हैं और इसमें ऑस्ट्रेलिया का जिक्र ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। तो एक बार साल 2008 में गंभीर और ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी शेन वॉटसन के बीच भी तीखी नोक-झोक का नमूना देखने को मिला था। दरअसल दोनो टीमें बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ खेल रही थी। गंभीर क्रीज पर मौजूजद थे और ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने स्वभाव के अनुसार गंभीर को उकसाने का काम कर रहे थे। शेन वॉटसन लगातार स्लेजिंग कर रहे थे। जब गंभीर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के पास दौड़ रहे थे तब वॉटसन ने अपनी कोहली बाहर कर दी। इस घटना के बाद गंभीर ने भी इसका जवाब अपनी कोहनी वॉटसन की पसलियों में मारकर दिया। हालांकि इस घटना के बाद दोनो पर ही जुर्माना लगाया गया था।
यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट से पहले लगा 440 वोल्ट का झटका, जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, अय्यर के लाडले को गंभीर डेब्यू देने को हुए मजबूर