Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अगला मुकाबला एडिलेड में खेला जाना है। एडिलेड टेस्ट के साथ ही टीम इंडिया सीरीज के बचे हुए मुकाबले के लिए तैयार है।
इसके साथ ही खबर आ रही है कि एक बार फिर शमी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे और कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बचे हुए सभी मैचों के लिए टीम में एंट्री हो सकती है। आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर और क्या बचे हुए टेस्ट के लिए क्या हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वाड-
रोहित-गिल की एंट्री
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की एंट्री हो सकती है। दरअसल कप्तान रोहित शर्मा सीरीज के पहले मुकाबले हिस्सा नहीं थे वह निजी कारणों से उस मुकाबले में टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं आ पाए थे लेकिन अब वह दूसरे टेस्ट के लिए मौजूद हैं और प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।
उनके साथ ही बल्लेबाज शुभमन गिल भी एडिलेड टेस्ट के लिए ठीक हो गए हैं। पहले टेस्ट में गिल प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिस कारण वह उस मुकाबले का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब वह पूरी तरह ठीक हैं।
शमी का फिर से कटा पत्ता
अगर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बात करें तो वह एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं जिस कारण एक बार फिर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से उनका पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है। शमी ने अभी कुछ दिन पहले ही पूरी तरह ठीक होकर मैदान पर वापसी की थी। जिसके बाद से रिपोर्ट्स आ रही थी कि बॉर्डर गावस्कर के लिए शमी को बुलावा आ सकता है, लेकिन उससे पहले ही शमी के चोटिल होने की खबर आ गई।
India की संभावित 18 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रवीन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें: 3 जबरदस्त कारण, क्यों सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली की RCB जीतेगी IPL 2025 का खिताब