T20 International: इस बात में कोई शक नहीं है कि टी20 इंटरनेशनल (T20 International) क्रिकेट का रोमांच कभी खत्म नहीं होता, लेकिन 17 जून 2024 को ट्रिनिडाड के तारौबा मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को पूरी तरह हिला कर रख दिया। आपको बता दें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने एक ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे टी20 इंटरनेशनल (T20 International) इतिहास हमेशा याद रखेगा।
दरअसल, बारिश की हल्की बूंदों के बीच मैच शुरू हुआ, और पहले से ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी न्यूजीलैंड टीम के लिए यह आखिरी ग्रुप मुकाबला था। ऐसे में उनके पास केवल प्रतिष्ठा बचाने का मौका था, लेकिन फर्ग्यूसन ने तो खुद का नाम इतिहास में दर्ज करवा दिया। तो क्या है ये पूरा मामला आइये जानते है।
लॉकी फर्ग्यूसन चारों ओवर मेडन फेंके
अब मैच की बारीकियों की बात करे तो न्यूजीलैंड ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया, इसके बाद फर्ग्यूसन को पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए भेजा गया। जिसके बाद उन्होंने पहली ही गेंद में PNG के कप्तान असद वाला को स्लिप में कैच कराया और मैच का सुर बिल्कुल तय कर दिया। इसके बाद जो हुआ, वो किसी ने सोचा नहीं था कि वह टी20 इंटरनेशनल (T20 International) क्रिकेट में किसी भी बॉलर के लिए चुनौतीपूर्ण उदाहरण बन गया।
Also Read – जारी हुआ वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल, बेंगलुरु की जगह मुंबई के इस नए मैदान पर खेलेंगे जाएंगे मुकाबला
दरअसल, फर्ग्यूसन ने 4 ओवर लगातार मेडन डाले, यानी कुल 4 ओवर, 4 मेडन, 0 रन, और 3 विकेट। लिहाज़ा उन्होंने PNG के बल्लेबाजों को पूरी तरह से रोक दिया। बल्की 7वें ओवर में लगातार दूसरी मेडन ओवर फेंककर सेसे बाऊ को सन्न कर दिया। फिर 12वें ओवर में चार्ल्स अमिनी (17) को LBW आउट कराया, जो DRS के बाद मान्य हुआ। और आखिर में 14वें ओवर में चैड सोपर को आउट कराकर उन्होंने अपने नाम इस अविश्वसनीय रिकॉर्ड को दर्ज कराया।
4 मेडन ओवर फेंकने वाले फर्ग्यूसन इतिहास के दूसरे बॉलर
साथ ही बता दें टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में 4 मेडन ओवर फेंकने वाला फर्ग्यूसन सिर्फ दूसरा बॉलर बन गए। इससे पहले केवल कनाडा के साद बिन जफर ने 2021 में ऐसा कारनामा किया था। हालांकि सबसे खास बात यह है कि यह पहला मौका था जब मेंस टी20 इंटरनेशनल (T20 International) वर्ल्ड कप के मैच में किसी बॉलर ने चारों ओवर मेडन फेंके और एक भी रन नहीं दिया।
तो वहीं फर्ग्यूसन ने अपने प्रदर्शन को लेकर बेहद ही विनम्रता दिखाई। ESPNcricinfo को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “वास्तव में विकेट बल्लेबाजी के लिए कठिन था, इसलिए मेरे लिए यह अच्छा अनुभव रहा। आज थोड़ी स्विंग भी मिली थी।”
PNG सिर्फ 78 रन पर ऑल आउट हो गई थी
हालांकि फर्ग्यूसन की यह धुआंधार गेंदबाजी PNG के लिए तबाही साबित हुई। क्योंकि टीम पूरी तरह दबाव में आई और केवल 78 रन पर ऑल आउट हो गई। ऐसे में यह प्रदर्शन न सिर्फ मैच जीतने के लिए निर्णायक था, बल्कि फर्ग्यूसन ने अपने नाम को टी20 इंटरनेशनल (T20 International) इतिहास में अमर कर दिया।
बता दें इस स्पेल ने यह साबित कर दिया कि बारिश और मुश्किल परिस्थितियों में भी सही लाइन और लेंथ के साथ तेज गेंदबाज कितनी घातक भूमिका निभा सकते हैं। चारों ओवर मेडन, 0 रन, 3 विकेट – यह वाकई में टी20 इंटरनेशनल (T20 International) इतिहास के लिए एक यादगार और अद्भुत प्रदर्शन था।
Also Read – Team India के क्रिकेटरों के लिए काल बनकर आया साल 2025, 1-2 नहीं अब तक कुल 13 क्रिकेटरों का हुआ निधन
FAQs
लॉकी फर्ग्यूसन ने कितने ओवर मेडन फेंके और कितने विकेट लिए?
क्या यह प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार हुआ?