This is the big reason due to which Jasprit Bumrah and not Rohit Sharma should be the permanent captain of India.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. 5 मैचों की सीरीज में अभी तक दो मैच खेले जा चुके है, जिसमें दोनों टीमों ने अभी तक 1-1 मैच जीता है और अभी सीरीज बराबरी पर खड़ी हुई है. हालाँकि सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है, जिसमें अभी टीम इंडिया उस मैच में काफी पीछे चल रही है.

जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी संभाली है तब से टीम इंडिया का ख़राब प्रदर्शन जारी है और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ रहा है जिसके बाद अब फैंस मांग कर रहे है कि रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ दें और जसप्रीत बुमराह को सौंप दें. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वो कौन से कारण है जिसकी वजह से रोहित शर्मा को कप्तानी छोड़कर जसप्रीत बुमराह को दे देनी चाहिए.

क्यों छोड़ देनी चाहिए Rohit Sharma को कप्तानी?

ये रहा वो बड़ा कारण, जिसके चलते अब रोहित शर्मा नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह को होना चाहिए भारत का परमानेंट कप्तान 1

ख़राब फॉर्म- क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है कि आपका प्रदर्शन जितना अच्छा होगा उतनी ही अच्छी आप कप्तानी करेंगे. ये बात रोहित शर्मा के ऊपर भी लागू होता है. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है और वो रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है.

उनके रन नहीं आ रहे है जिसकी वजह से उनका पूरा फोकस कप्तानी के समय भी अपनी बल्लेबाजी में रहता है जिसकी वजह से वो सही फैसले नहीं ले पा रहे है. अगर उनके रन आने लग जायेंगे तो उनकी कप्तानी में फिर पहले जैसी बात दिखने लगेगी.

डिफेंसिव माइंडसेट – रोहित शर्मा वाइट बॉल फॉर्मेट में काफी अच्छे कप्तान है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी ताकत कमजोरी बन जाती है. वो वाइट बॉल फॉर्मेट में वेटिंग गेम खेलते है और लम्बे समय तक विकेट लेने का इंतजार करते है कि बल्लेबाज कोई गलती करेगा तो विकेट मिल जायेगा.

ये तरीका वनडे और टी20 क्रिकेट में कारगर है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में स्कोरबोर्ड का प्रेशर ज्यादा नहीं होता है और वहां पर रन रेट की कोई जल्दबाजी नहीं होती है इस वजह से उनकी कप्तानी ख़राब हो रही है.

कॉन्फिडेंस की कमी- रोहित शर्मा की कप्तानी के लिए ये बात कही जाती थी कि वो अपने इंस्टिंक्ट को बैक करते है और वो अक्सर सही भी होते है जिसकी वजह से वो वाइट बॉल में इतने सफल कप्तान है.

लेकिन अब उनके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी है जिसकी वजह से वो अपने निर्णय नहीं ले पा रहे है और कॉन्फिडेंस नहीं होने के कारण उनके फैसले अक्सर गलत साबित हो रहे है.

गलत टीम चयन- क्रिकेट में अक्सर प्लेइंग इलेवन हार जीत का नतीजा तय करने में अहम् भूमिका निभाती है. लेकिन रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन खिलाने में ही चूक कर रहे है जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ रहा है.

अगर रोहित शर्मा पिच और कंडीशन को देखते हुए प्लेइंग इलेवन का चयन करने की जगह केवल एक्सपीरियंस के ऊपर टीम का चयन करेंगे तो फिर टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और वही इस समय टीम इंडिया के साथ हो रहा है.

रोहित शर्मा वाइट बॉल फॉर्मेट में अच्छे कप्तान है लेकिन अब समय आ गया है कि रोहित शर्मा इस टेस्ट के बाद या फिर बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद एक फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दें. रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार कप्तानी की थी. उन्होंने फ्रंट से लीड करते हुए टीम को जीत दिलाने में मदद की थी. ये थे कुछ कारण जिसकी वजह से रोहित शर्मा को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और उन्हें बुमराह को कप्तानी दे देनी चाहिए.

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6,4,4,4…. इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउले का आया था तूफ़ान, पूरे पाकिस्तान को उड़ाते हुए खेल गए 267 रन की विस्फोटक पारी