This is the Indian cricketer who is getting the benefit of being Gambhir's favourite, getting a place before the promising players

भारतीय क्रिकेट में अक्सर आपने पक्षपात की ख़बरें सुनी होंगी और इस समय भी पक्षपात की लगातार खबरें आ रही हैं। कई फैंस का कहना है कि जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लगातार टीम में मौका दे रहे हैं।

फैंस का कहना है कि वह कई होनहार खिलाड़ियों से पहले अपने पसंदीदा प्लेयर्स को डेब्यू का मौका दे रहे हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही प्लेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे गौतम गंभीर के वजह से सबसे पहले टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिल गया।

इस खिलाड़ी को मिला टीम इंडिया की ओर से मौक़ा

दरअसल, गौतम गंभीर की वजह से हाल ही में जिस खिलाड़ी को सबसे पहले टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले का मौका मिला है वह कोई और नहीं बल्कि हर्षित राणा हैं। मालूम हो कि हर्षित राणा ने इसी आईपीएल सीजन (आईपीएल 2024) अपने गेंदबाजी से थोड़ा नाम बनाया था और उसके बाद उन्हें सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल गया। जबकि कई अन्य खिलाड़ी अभी भी डेब्यू के लिए तरस रहे हैं।

23 साल के उम्र में मिला डेब्यू का मौका

Harshit Rana

हर्षित राणा ने साल 2022 में प्रोफेसनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और साल 2024 में उन्हें टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिल गया। हर्षित ने 23 साल के उम्र में ही टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर लिया। जबकि कई भारतीय स्टार खिलाड़ी लगातार कई सालों से टीम इंडिया के लिए अन्य फोर्मट्स में अच्छा करने के बाद भी टेस्ट डेब्यू नहीं कर पा रहे हैं। यही नहीं बल्कि कई खिलाड़ी डोमेस्टिक में लगातार आग लगाने के बावजूद टीम इंडिया की स्क्वॉड में शामिल नहीं हो सके हैं।

गंभीर के ख़ास हैं हर्षित राणा

मालूम हो कि हर्षित राणा बीते आईपीएल सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेल रहे थे और उस समय गौतम गंभीर उस टीम के मेंटोर का पद संभाल रहे थे। इस वजह से गंभीर हर्षित को काफी पसंद करते हैं। ज्ञात हो कि आईपीएल 2024 के बाद केकेआर के कई खिलाड़ियों को गंभीर की वजह से टीम इंडिया में मौका मिला है।

यह भी पढ़ें: अगर आज रोहित शर्मा छोड़ दे कप्तानी, तो तीनों फॉर्मेट से हो बाहर हो जायेगा ये प्लेयर, सिर्फ हिटमैन का हैं फेवरेट