Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: चैंपियंस ट्रॉफी जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं, टूर्नामेंट को शुरु होने में एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका नाम इस टीम में होना चाहिए लेकिन केवल कोच गौतम गंभीर के नापसंद करने के कारण वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। इस खिलाड़ी के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह

ये हैं वो भारतीय खिलाड़ी, जिसे कोच गौतम गंभीर के नापसंद करने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह 1

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब एक महीने से भी कम का समय बचा है, जिसके लिए अब सभी टीमों का ऐलान हो चुका है। 18 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को जगह नहीं दी गई है। मौजूदा सयम में बेहद शानदार बल्लेबाजी के बाद भी मैनेजमेंट ने टीम में जगह नहीं दी है। करुण नायर के स्क्वाड में ना चुने जाने के कारण मीडिया ने चयनकर्तान और कप्तान से सवाल किया। जिस पर अजीत अगरकर ने कहा कि टीम में जगह नहीं थी जिस कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है।

विजय हजारे में 389 की औसत

भारत का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में कर्नाटक की टीम ने बाजी मारते हुए इसकी ट्रॉफी अपने नाम किया। करुण नायर ने वर्तमान में विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का सैलाब ला दिया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 8 मैचों में 779 रन बनाए जिनमें उनका औसत 389.50 का रहा है। करुण इस दौरान केवल 2 बार ही आउट हुए और 6 बार नाबाद रहे। करुण के इस प्रदर्शन के बाद चारों ओर उनकी बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है।

करुण नायर का क्रिकेट करियर

अगर करुण नायर के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने केवल 8 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिनमें 6 टेस्ट और 2 वनडे मुकाबले शामिल हैं। उन्होंने टेस्ट में 63.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं, जिसमें उनका एक शतक भी शामिल है। वहीं वनडे में केवल 23 का औसत रहा है। करुण नायर को वनडे क्रिकेट में बहुत ही कम मौका मिला है। अगर उन्हें वनडे फॉर्मेट में मौका दिया जाए तो वह वनडे क्रिकेट में धमाल मचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6..’, 14 चौके-21 छक्के, ईशान किशन ने रणजी को बनाया टी20, लेकिन फूटी किस्मत ने नहीं दिया साथ, तिहरे शतक से 27 रन चुके