रोहित शर्मा (Rohit Sharma): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी करेंगे।
क्योंकि, इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में खेला गया था और टीम इंडिया की कप्तानी तब विराट कोहली ने की थी। जबकि इस बार टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ चौंकाने वाले फैसले भी लिए गए हैं। क्योंकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम से एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर किया है। जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी।
Rohit Sharma ने किया इस खिलाड़ी को बाहर!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिला है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नापसंद के चलते सिराज को बाहर किया है। क्योंकि, सिराज का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
जिसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। जबकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने सिराज को लेकर बड़ा बयान भी दिया और उन्होंने कहा कि, अब सिराज पुरानी गेंद से असरदार नहीं रहे हैं। जिसके चलते माना जा रहा है कि, रोहित ने खुद सिराज को टीम में चुनने का मन नहीं बनाया था।
अर्शदीप को मिली है जगह
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज़ के रूप में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली थी। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को स्क्वाड में शामिल किया है।
सिराज, शमी और बुमराह की पेस बैटरी ने कमाल का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में किया था। हालांकि, अब देखने वाली बात होगी की अर्शदीप सिंह वनडे फॉर्मेट में कैसा प्रदर्शन करते हैं। क्योंकि, अर्शदीप सिंह को केवल 8 वनडे मैच खेलने का अनुभव है।
सिराज के साथ हुई नाइंसाफी!
बता दें कि, मोहम्मद सिराज का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और वह अभी वनडे रैंकिंग में नंबर 8 पर हैं। जिसके बाद भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। सिराज ने अबतक 44 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 24 की औसत से 71 विकेट हैं।