Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ये है वो भारतीय खिलाड़ी, जिसने जीता World Cup 2011, लेकिन अभी नहीं किया संन्यास का ऐलान

World Cup 2011

2011 विश्व कप (World Cup 2011) जीतने वाली ऐतिहासिक टीम के सभी खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेकिन एक भारतीय क्रिकेटर अभी भी पेशेवर क्रिकेट में सक्रिय है और खेल में अपना योगदान दे रहे हैं।

प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने से लेकर आज के क्रिकेट जगत में प्रासंगिक बने रहने तक का उनका सफर वाकई प्रेरणादायक है। प्रशंसक आज भी भारत की स्वर्णिम विजय में उनकी भूमिका को याद करते हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि कौन है वो दिग्गज, जिसने अभी तक संन्यास नहीं लिया है।

World Cup 2011 की जीत – एक ऐतिहासिक क्षण

World Cup 2011

आईसीसी (ICC) World Cup 2011 भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार पलों में से एक है। एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में, भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को फाइनल में हराकर 28 साल का लंबा इंतजार खत्म किया।

यह जीत सिर्फ ट्रॉफी उठाने तक सीमित नहीं थी, यह एक क्रिकेट प्रेमी राष्ट्र को एकजुट करने और लाखों प्रशंसकों के सपनों को पूरा करने का जरिया थी। हालांकि उस यादगार रात के ज़्यादातर नायक क्रिकेट की सक्रिय दुनिया से विदा ले चुके हैं, लेकिन उस टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी आज भी क्रिकेट के मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Team India के क्रिकेटरों के लिए काल बनकर आया साल 2025, 13 क्रिकेटरों का हुआ निधन

ऑन मोड में रन मशीन Kohli

2011 की भारतीय टीम के सबसे युवा सदस्यों में से एक, विराट कोहली (Virat Kohli), अपने युग के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं। कोहली ने भारत के विश्व कप सफर में अहम भूमिका निभाई और तब से एक वैश्विक सुपरस्टार बन गए हैं। आज, वह भारत की एकदिवसीय टीम का एक अभिन्न अंग बने हुए हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए अपना दबदबा बनाए हुए हैं।

अपनी बेजोड़ निरंतरता और फिटनेस के लिए जाने जाने वाले कोहली के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं दिख रही। युवा प्रतिभाओं के उभरने के बावजूद, उनका अनुभव और जीत की भूख उन्हें प्रमुख टूर्नामेंटों में टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति बनाती है। रिकॉर्डों के लगातार पतन के साथ, इस आधुनिक बल्लेबाजी उस्ताद के लिए संन्यास लेना एक दूर की बात लगती है। क्रिकेट प्रेमी आज भी वनडे (ODI) और IPL के मुकाबलों में प्रदर्शन करते देख खुश हो रहे हैं।

कुछ ऐसा है विराट कोहली का करियर

विराट कोहली ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 550 मैचों की 617 पारियों में 27599 रन बनाने का कारनामा किया है। उन्होंने इस दौरान 254* के बेस्ट स्कोर के साथ 82 शतक और 143 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उनका औसत 52.27 और स्ट्राइक रेट 79.18 का रहा है। किंग कोहली ने इस दौरान ओवरऑल प्रोफेसनल क्रिकेट में 40651 रन बना रखे हैं।

FAQs

विराट कोहली की उम्र क्या है?

विराट कोहली की उम्र 37 साल है।

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27599 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में जगह ना मिलने से आगबबूला हुए Shreyas Iyer, गुस्से में उठाया ये बड़ा कदम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!