Indian Premier League 2025: आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज अब सिर्फ कुछ घंटो में होने वाला है और फैंस बेसब्री से इस बार के आईपीएल का इंतज़ार कर रहे है लेकिन इस बार चोटिल खिलाड़ियों ने आईपीएल का मजा किरकिरा कर दिया है.
इस बार आईपीएल में कई दिग्गज खिलाड़ी चोट के चलते मिस कर सकते है. इन खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीमों का गेम प्लान बिगड़ सकता है. इस आईपीएल में चोटिल खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन बनायी जा सकती है जो सभी टीमों को मैच हरा सकती है.
चोटिल बुमराह का Indian Premier League 2025 में खेलना मुश्किल
आपको बता दें कि इस आईपीएल में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल चल रहे है. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैक इंजरी हुई थी जिसके बाद से वो अभी तक बाहर चल रहे है. यहीं नहीं इसी चोट के चलते उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी मिस की थी और अब आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो गए है. हालाँकि शुरुआती मुकाबलों के बाद भी बुमराह वापस आएंगे या नहीं इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. हालाँकि मुंबई इंडियंस ने अभी उनका रिप्लेसमेन्ट नहीं लिया है.
ब्राइडन कार्स की जगह आये हैं विआन मुल्डर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स भी चैंपियंस ट्रॉफी के समय चोटिल हो गए थे. उसके बाद से वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे और अब आईपीएल से भी बाहर हो गये है. एसआरएच ने उनका रिप्लेसमेंट भी ले लिया है. एसआरएच ने विआन मुल्डर को रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया है.
ये खिलाड़ी चल रहे हैं चोटिल
जसप्रीत बुमराह (बैक इंजरी), ब्राइडन कार्स (टो इंजरी), उमरान मालिक, अल्लाह गजनफर, लीज़ाद विलियम्स, आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव, संजू सैमसन, आकाशदीप, लोकी फ़र्गुसन।
चल रहे हैं चोटिल लेकिन खेल सकते हैं आईपीएल
आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव, संजू सैमसन, आकाशदीप, लोकी फ़र्गुसन।