This is the last tour of Australia for these 4 Indian players, after this the Kangaroos will never visit the country.

ऑस्ट्रेलिया दौरा: टीम इंडिया का इस साल का सबसे बड़ा और कठिन ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने वाला है. आज से ही नहीं बल्कि ये पिछले कुछ दशकों से रिवाज चला आ रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टेस्ट मैचों के बाद कुछ खिलाड़ियों के करियर ख़त्म हो जाते है. इस बार ही ऐसा ही होने वाला है और इस बार का ये दौरा 4 खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित हो सकता है. आपको बता दें, कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जायेगा.

रोहित, विराट और अश्विन का हो सकता हैं आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा

इन 4 भारतीय खिलाड़ियों का हैं अंतिम ऑस्ट्रेलिया दौरा, इसके बाद कभी नहीं जाएंगे कंगारू देश 1

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, कि इस ऑस्ट्रेलिया दौरा के बाद कुछ खिलाड़ियों का ये ऑस्ट्रेलिया का आखिरी दौरा हो सकता है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, बैकअप ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन और भारत के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी विराट कोहली का ये आखिरी दौरा हो सकता है.

चूँकि इन खिलाडियों की उम्र भी ज्यादा हो गयी है और अगली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा शुरू होने में अभी बहुत समय है, इसलिए यहीं सीरीज उनकी ऑस्ट्रेलिया में आखिरी सीरीज हो सकती है.

रोहित शर्मा– रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है और उनकी फिटनेस भी एक चिंता का कारण है जिसकी वजह से उनका अगली बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलना बहुत मुश्किल लग सकता है.

रविचंद्रन अश्विन– रविचंद्रन अश्विन की फॉर्म से ज्यादा फिटनेस और उम्र चिंता का विषय है और विदेशी दौरों में रविंद्र जडेजा को उनकी ऊपर तरजीह दी जाती है जिसकी वजह से ये उनका आखिरी दौरा साबित हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

अभिमन्यु ईश्वरन– अभिमन्यु लम्बे समय से घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे है जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हुए मैच में वो कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. यहीं नहीं भारत के इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच में भी वो कुछ नहीं कर सकें थे जिसकी वजह से अब उनको इस दौरे में जगह मिलना मुश्किल दिख रहा है और अगले बार जब दौरा शुरू होगा तब उनकी उम्र भी जयादा हो जाएगी इसलिए ये उनका आखिरी दौरा हो सकता है.

विराट कोहली– विराट कोहली की उम्र और फिटनेस तो सब ठीक है लेकिन उनकी ख़राब फॉर्म उनके इस समय के करियर पर एक बहुत बड़ा प्रश्न चिह्न खड़ा कर रही है. अगर विराट की फॉर्म वापस नहीं आती है तो ये उनका आखिरी दौरा हो सकता है.

Also Read: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! रोहित की जगह मिले नए कप्तान और उपकप्तान