Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ये हैं वो खिलाड़ी जिसने IPL में खूब काटा बवाल, लेकिन टीम इंडिया में आया तो हुआ फुस्स

IPL

IPL: IPL 2025 के प्वाइंट्स टेबल में दिन प्रति दिन फेर बदल हो रहा है। अभी कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी और कौन सी टीम यहां से ही बाहर हो जाएगी। कल के मैच में पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद अपने पुराने आक्रामक अंदाज में नजर आई। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच में एसआरएच के सालमी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने वापसी करते हुए एक शतकीय पारी खेली।

लीग में कई  ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो IPL में तो अपने बल्ले से आग उगलते हैं लेकिन जब उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलता है तो वह फुस्स हो जाते हैं। तब उनके बल्ले से रन नहीं निकलते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं।

ये खिलाड़ी IPL कर रहा कमाल

Jitesh Sharma

यहां पर हम आरसीबी में बतौर फिनिशर खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की बात कर रहे हैं। आईपीएल में उनका बल्ला खूब चल रहा है। वह निचले क्रम में आकर टीम के लिए बड़े-बड़े छक्के-चौके लगा रहे हैं। जितनी देर भी वह क्रीज पर होते हैं वह अपने बल्ले से गेंदबाज को खूब परेशान करते हैं। उन्होंने इस सीजन अभी तक आरसीबी के लिए छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 4 पारी में 154 की स्ट्राइक रेट से 88  रन बनाए हैं। जिसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल हैं।

टीम इंडिया में हुआ फ्लॉप

इसी जितेश शर्मा को जब भी टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है उन्होंने हमेशा ही फैंस को निराश किया है। बीसीसीआई उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर उन्हें वैश्विक स्तर पर अपनी काबिलियत साबित का मौका देती है लेकिन जितेश उस मौके का फायदा नहीं उठा पाते हैं। बता दें जितेश शर्मा ने अभी तक भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया है। टी20 में उन्होंने अभी तक कुल 9 ही मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 14.28 की औसत से केवल 100 रन ही बनाए हैं।

जितेश का IPL करियर

अगर जितेश शर्मा के IPL करियर की बात की जाए तो उन्होंने साल  2022 में पंजाब किंग्स के साथ लीग में पदार्पण किया था। 3 साल वह पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे अब इस साल वह आरसीबी की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक 45 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 818 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: सहवाग ने पकड़ ली धोनी की सबसे बड़ी गलती, इसी वजह से लगातार 5 मैच हारी CSK

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!