Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ये हैं भारत देश का वो नायाब हीरा, जिसने टीम इंडिया के लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी दोनों दिन लगाया शतक

This is the rare diamond of India, who scored centuries for Team India on both 15th August and 26th January.

Team India – टीम इंडिया (Team India) के इतिहास में कई यादगार पारियां खेली गई हैं, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जो बेहद खास और अनोखे होते हैं। दरअसल, भारतीय क्रिकेट के आधुनिक युग के बादशाह विराट कोहली के नाम एक ऐसा ही दुर्लभ रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे अब तक कोई और भारतीय बल्लेबाज छू भी नहीं पाया।

बता दे Virat Kohli टीम इंडिया (Team India) के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत के दो सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व – गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) और स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) – दोनों दिन शतक लगाने का ऐतिहासिक कारनामा किया है। आइये इस बारे में कुछ और दिलचस्प बात जाने। 

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर कोहली का शतक – 2012, एडिलेड

ये हैं भारत देश का वो नायाब हीरा, जिसने टीम इंडिया के लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी दोनों दिन लगाया शतक 1याद दिला दे 26 जनवरी 2012 का दिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास बन गया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में Virat Kohli ने शानदार शतक जड़कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। बता दे यह उनके करियर का शुरुआती दौर था, लेकिन उस समय भी उन्होंने दबाव में खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) के लिए एक अहम पारी खेली।

Also Read – एशिया कप से पहले मैच फिक्सिंग में फंसा ये खिलाड़ी, ICC ने लगाया 5 सालों का बैन

लिहाज़ा इस शतक के साथ Virat Kohli ने दिखा दिया कि वह सिर्फ सीमित ओवरों में नहीं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया (Team India) के लिए मैच विनर बन सकते हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर कोहली का जलवा – 2018, इंग्लैंड

फिर करीब छह साल बाद, 15 अगस्त 2018 को विराट कोहली ने एक और सुनहरी याद छोड़ दी। बता दे इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई इस पारी में उन्होंने बेहतरीन शतक जड़कर स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को और भी खास बना दिया। दरअसल, विदेशी पिचों पर बल्लेबाजी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण माना जाता है, लेकिन Virat Kohli ने अपने शानदार तकनीक और धैर्य के दम पर टीम इंडिया (Team India) को मुश्किल हालात से बाहर निकाला।

अन्य दिग्गज क्यों नहीं कर पाए यह कारनामा?

तो आपको बता दे भारतीय क्रिकेट में Sachin Tendulkar, Navjot Singh Sidhu जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर शतक के करीब पहुंचे, लेकिन यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए। वहीं, स्वतंत्रता दिवस  (15 अगस्त) पर भी किसी और भारतीय बल्लेबाज ने शतक नहीं बनाया। ऐसे में इस लिहाज से Virat Kohli का यह रिकॉर्ड बेहद अनूठा और ऐतिहासिक बन जाता है।

कोहली का इंटरनेशनल करियर

विराट कोहली अब तक 123 टेस्ट, 295 ODI और 125 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

  • टेस्ट क्रिकेट: 46.85 की औसत से 9230 रन, जिसमें 30 शतक और 7 दोहरे शतक शामिल हैं। सर्वाधिक स्कोर – 254 रन।
  • ODI क्रिकेट: 58.18 की औसत से 13,906 रन, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल।
  • T20 क्रिकेट: 48.7 की औसत और 137.05 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन।

रिकार्ड्स देख यह साफ है कि विराट कोहली हर फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की रीढ़ रहे हैं और उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल है।

Also Read – CSK नहीं KKR में जा रहे संजू सैमसन, उनकी जगह शाहरुख़ खान दे रहे ये 2 खिलाड़ी


FAQs

किस भारतीय बल्लेबाज ने 15 अगस्त और 26 जनवरी दोनों दिन शतक लगाया है?

विराट कोहली एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है।
विराट कोहली ने 26 जनवरी और 15 अगस्त को किस टीम के खिलाफ शतक लगाया था?
26 जनवरी 2012 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में और 15 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!