टीम इंडिया (Team India): साउथ अफ्रीका की टीम अगले साल भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में साउथ अफ्रीका की टीम को भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. इस दौरे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. ये सीरीज अगले साल नवंबर और दिसंबर के महीने में खेली जाएगी. जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जा सकता है.
इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है तो चलिए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में किस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं Team India की कप्तानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर सकते है. बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए मैच जिताने मे मदद कि थी. मीडिया ख़बरों की मानें, तो इस साल की शुरुआत में ईशान किशन और टीम मैनेजमेंट के बीच लड़ाई हो गई थी.
जिसकी वजह से वो साउथ अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़कर वापस भारत चले आये थे और उसके बाद भी उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था जिसके कारण बीसीसीआई ने उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया था.
हालाँकि उसके बाद उन्होंने आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की थी और वहां पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था. यहीं कारण था कि उनको ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए टीम में जगह दी गई थी और अब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मौका दिया जा सकता है.
ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकता है मौका
ऋतुराज गायकवाड़ का लिस्ट ए क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और वो कई सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. रोहित शर्मा की उम्र, फिटनेस और फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया को 2027 वर्ल्ड कप तक उनका खेलना मुश्किल लगता है जिसकी वजह से ऋतुराज को मौका दिया जा सकता है.
अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश रेड्डी, शिवम् दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती हैं, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.
Also Read: तनुश कोटियान की एंट्री के बाद बदली भारत की बॉर्डर-गावस्कर टीम, चुनी गई अब ये नई टीम इंडिया