Team India: टीम इंडिया इंग्लैंड इंग्लैंड दौरे पर थी, वहीं अब इसके बाद टीम इंडिया को व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करनी है। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें दो मुकाबले भारतीय टीम ने जीते, तो वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा और यह सीरीज अंत में ड्रॉ हो गई। वहीं, अब टीम इंडिया की नज़र व्हाइट बॉल क्रिकेट पर है। टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ ओडीआई सीरीज खेलनी है, जिसके लिए 15 सदस्यों की टीम का चयन अभी से ही शुरू हो गया है।
लेकिन हैरत की बात यह है कि इस सीरीज में टीम इंडिया के ओडीआई कप्तान रोहित शर्मा और टीम के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली इस मुकाबले में शामिल नहीं होंगे। ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कोच गौतम गंभीर ने दोनों को इस दौरे से बाहर रखा है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
कब और कहां होगा मुकाबला
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है। यह ओडीआई सीरीज नवंबर से होगी और दिसंबर के पहले हफ्ते तक चलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर के दिन रांची में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर के दिन न्यू रायपुर में होगा और सीरीज का अंतिम मुकाबला 6 दिसंबर के दिन विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। विश्व कप 2027 से पहले भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफ़ी अहम है।
नहीं होंगे विराट-रोहित
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में टीम इंडिया के ओडीआई कप्तान रोहित शर्मा शामिल नहीं होंगे। इसके साथ ही विराट कोहली भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हो सकते हैं। दरअसल, दैनिक जागरण में एक रिपोर्ट छपी है, जिसके मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को ही बोर्ड मैनेजमेंट 2027 वर्ल्ड कप तक टीम में शामिल नहीं करना चाहता है।
ऐसे में अक्टूबर में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे पर ओडीआई मुकाबले होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा दोनों ही खिलाड़ियों के लिए अंतिम दौरा हो सकता है। ऐसे में नवंबर में होने वाली सीरीज में दोनों को मौका मिलना मुश्किल है।
गिल बनेंगे कप्तान
वहीं, अगर रोहित शर्मा टीम से बाहर होते हैं, तो ऐसे में टीम का दारोमदार टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के हाथों में चला जाएगा। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी शुभमन गिल ही टीम इंडिया के कप्तान थे।
ऐसे में अगर रोहित शर्मा को टीम से बाहर किया जाता है, तो स्वाभाविक तौर पर शुभमन गिल को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वहीं, अगर शुभमन गिल कप्तान बनते हैं, तो श्रेयस अय्यर को टीम में उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अय्यर ने हाल ही में कई शानदार मुकाबले खेले हैं।
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..42 चौके 9 छक्के, ऋषभ पंत ने रणजी गेंदबाजों को किया बेहाल, अकेले ठोक डाला 308 रन का तिहरा शतक
संभावित टीम इंडिया
शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवीन्द्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
नोट – ये महज़ संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: 4 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का दल हुआ ऑस्ट्रेलिया रवाना, 15 से 21 अगस्त तक पर्थ में होंगे मुकाबले