Posted inक्रिकेट न्यूज़

इस वजह से IPL 2025 में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल रहे रोहित शर्मा, सामने आई ये बड़ी वजह

This is why Rohit Sharma is playing as an impact player in IPL 2025, this big reason has come to the fore

Rohit Sharma IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है और इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं।

इस मैच में हिटमैन बतौर इंपैक्ट प्लेयर खेलते दिखाई देने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से रोहित बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलने वाले हैं।

बतौर इंपैक्ट प्लेयर खेलेंगे रोहित

rohit sharma ipl

बता दें कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपना पहला होम मैच खेल रही है। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला जा रहा है और इस मैच में मुंबई की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने वाले हैं। जानकारी के अनुसार उन्होंने कई सारे कारणों की वजह से बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलने का फैसला किया है।

इन वजहों से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं रोहित

दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम अब तक अपने दोनों मैच हार कर आ रही है और इस मैच में जब वह पहले गेंदबाजी कर रही है तो अधिक गेंदबाजों को मौका देना चाहती है। इस वजह से रोहित गेंदबाजी के समय बाहर हैं।

इसके अलावा इस सीरीज के बाद इंडिया को इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिस वजह से रोहित खुद को फिट रखना चाहते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वह चोटिल भी थे। तो हिटमैन अपने आप को थोड़ा सा आराम देने के लिए फील्ड से बाहर हैं।

शुरुआती दोनों मैचों में हुए थे फ्लॉप

मालूम हो कि हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल 2025 में अब तक दो मैचों में सिर्फ आठ रन बनाए हैं। पहले मैच में वह खाता तक नहीं खोल सके थे। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने सिर्फ आठ रन बनाए थे। ऐसे में देखना होगा कि इस मैच में उनके बल्ले से कितने रन की पारी आएगी।

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स में शामिल हुआ 8 साल का तगड़ा बल्लेबाज, प्रैक्टिस में लगाई चौकों-छक्कों की झड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!