Pakistan : 22 अप्रैल के दिन भारत की जान कहे जाने वाले कश्मीर को आतंकवादियों ने निशाना बनाया. आतंकवादियों ने तकरीबन 26 पर्यटकों को निशाना बनाते हुए गोलियों से भून दिया. इसी बीच देश में हर तरह गम और गुस्से का माहौल है. देश किसी भी हाल में पहलगाम में हुए हमले का बदला लेना चाहता है.वहीँ इसी बीच आग में घी डालने का काम कर रहे पाकिस्तान के नेता.
दरअसल पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री ने इन आतंकियों को ‘स्वतंत्रता सेनानी’ कहा. वहीँ उनके इस बयान पर वो खुद अपने ही देश में घिर चुके हैं. पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने उनकी जैम कर आलोचना की है. आइये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
Pakistan के इस खिलाड़ी ने सुनाई खरी खोटी
आतंकवादियों ने पहलगाम में मासूम लोगों की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों देशों में गरमाहट बढ़ गयी है. इन सब के बीच पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री की बात आपको और चुभेगी. पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने इन आतंकियों को फ्रीडम फाइटर बताया. वहीं उनके इस बयान की पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने जम कर आलोचना की है. कनेरिया ने एक्स पर लिखा की उप-प्रधानमंत्री के इस ब्यान से साफ़ ज़ाहिर होता है की पाकिस्तान खुद ही आतंकवाद को बढ़ावा देता है.
क्या बोले कनेरिया
कनेरिया ने एक पोस्ट में लिखा कि “मैं पाकिस्तान या वहां की जनता के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं. असल में पाकिस्तान की आम जनता ने आतंकवाद से सबसे ज्यादा दुख झेला है. वे एक ऐसे नेतृत्व के हकदार हैं जो शांति के लिए खड़ा हो, ना कि आतंकियों को पनाह देने वाला हो या मासूमों की हत्या पर चुप रहे”
आगे कनेरिया लिखते हैं कि “मैंने एक वक्त पाकिस्तान की जर्सी गर्व से पहनी थी. मैंने क्रिकेट के मैदान पर अपना सब कुछ झोंक दिया, लेकिन आज मेरे साथ भी वैसा ही बर्ताव हो रहा है, जैसा पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के साथ हुआ – सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं हिंदू हूं. जो लोग आतंक को सही ठहराते हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए’
ये भी पढ़ें : England Test Series के लिए कोच Gambhir ने तय कर लिए टॉप-6 बल्लेबाजों के नाम, इन धुरंधर खिलाड़ियों को मौका