एडिलेड टेस्ट: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का काफिला अब एडिलेड पहुंच चुका है। क्योंकि, 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। खास बात यह है कि, एडिलेड टेस्ट पिंक बॉल से खेला जा रहा है। जिसके चलते दोनों टीमों के बल्लेबाजों को काफी दिक्कत हो सकती है। एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है और उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
एडिलेड टेस्ट मैच में कंगारू टीम में 1 बदलाव हुआ। जबकि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव देखने को मिलें। वहीं, एडिलेड टेस्ट मैच की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज गेंद से छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रहा है।
एडिलेड टेस्ट में इस गेंदबाज ने किया गेंद से छेड़छाड़!

बता दें कि, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही और मैच की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आउट किया।
लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई। वायरल फोटो में देखा जा सकता है स्टार्क अपने लेफ्ट हैंड में अंगूठी पहने हुए हैं। जिसके चलते अब कुछ फैंस यह दावा कर रहें है कि, स्टार्क अंगूठी से बॉल के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। हालांकि, यह ख्याल फैंस के हैं हम इस बात को लेकर कोई भी पुस्टि नहीं करते हैं।
यहां देखें वायरल फोटो:
Is this cheating by Mitchell Starc?😱#AUSvsIND pic.twitter.com/AmTRyASeT3
— Rashpinder Brar (@RashpinderBrar3) December 6, 2024
इंडिया के गिरे 4 विकेट
एडिलेड टेस्ट में पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत भले ही खराब रही। लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। जिसके चलते टीम इंडिया ने अपनी पकड़ बनाई।
हालांकि, मिचेल स्टार्क ने लंच से पहले टीम इंडिया के टॉप आर्डर को पवेलियन भेज दिया। जिसके चलते पहले सेशन में टीम इंडिया 4 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाने में सफल रही। स्टार्क ने पहले सेशन में 3 विकेट झटके।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।