IPL 2026 – आईपीएल 2026 (IPL 2026) का ऑक्शन धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है और इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन। बता दे हाल ही में ग्रीन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैकाय में खेले गए तीसरे वनडे में केवल 55 गेंदों में नाबाद 118 रन ठोककर दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराया।
और तो और उनकी पारी में 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे और उन्होंने सिर्फ 47 गेंदों में शतक पूरा किया। लिहाज़ा, इस ऐतिहासिक पारी के बाद अब ग्रीन आईपीएल 2026 (IPL 2026) ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह पक्की कर चुके हैं।
IPL 2026 में होगी 40 करोड़ तक की बोली!
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, ग्रीन को खरीदने के लिए तीन बड़ी टीमों की मालकिनों के बीच तगड़ी जंग देखने को मिल सकती है। इनमें प्रीति ज़िंटा (PBKS), काव्या मारन (SRH) और नीता अंबानी (MI) तीनों इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना चाहती हैं। साथ ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रीन की ऑलराउंडर क्षमता और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनकी बोली आईपीएल 2026 (IPL 2026) में 40 करोड़ रुपये तक जा सकती है, जो टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड हो सकता है।
Also Read – पुजारा के बाद भी नहीं रूकेगा संन्यास का सिलसिला, एशिया कप के बाद ये 3 खिलाड़ी भी छोड़ेंगे क्रिकेट
RCB से की थी, IPL की शुरुआत
वहीं कैमरून ग्रीन ने IPL 2024 में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के लिए खेलते हुए सबको प्रभावित किया था। बता दे उन्होंने उस सीजन में 13 मैचों में 255 रन बनाए और 10 विकेट लिए। हालांकि चोट के कारण उन्हें 2025 में रिलीज़ कर दिया गया। लेकिन इसके बावजूद उनकी स्ट्राइक रेट और ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने उन्हें आईपीएल 2026 (IPL 2026) में सबसे डिमांडिंग खिलाड़ी बना दिया।
IPL और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
- IPL करियर: 16 मैच, 452 रन, 6 विकेट
- RCB 2024 सीजन: 13 मैच, 255 रन, 10 विकेट
- ODI में हालिया धमाका: 55 गेंदों पर नाबाद 118 रन (6 चौके, 8 छक्के)
- ODI इतिहास में दूसरा सबसे तेज़ शतक (ऑस्ट्रेलिया के लिए) – सिर्फ 47 गेंदों पर
दरअसल, ग्रीन का यह रिकॉर्ड बताता है कि वह सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं बल्कि घातक गेंदबाज भी हैं, जो आईपीएल 2026 (IPL 2026) में टीम को हर विभाग में मजबूती दे सकते हैं।
ग्रीन है सभी टीमों की पहली पसंद! क्यूंकि
- PBKS (प्रीति ज़िंटा) – हमेशा से आक्रामक ऑलराउंडर्स पर भरोसा करती हैं।
- SRH (काव्या मारन) – डेविड वॉर्नर के बाद किसी टॉप ऑस्ट्रेलियाई स्टार को टीम में शामिल करने की चाहत।
- MI (नीता अंबानी) – पोलार्ड के बाद टीम को लंबे समय से एक मैच विनिंग ऑलराउंडर की तलाश।
ऐसे में ग्रीन इन तीनों फ्रेंचाइज़ी के लिए आईपीएल 2026 (IPL 2026) में “ड्रीम पिक” साबित हो सकते हैं।
IPL 2026 में सबसे बड़ा आकर्षण
आपको बता दे मैकाय में खेले गए मुकाबले में ग्रीन की पारी ने यह साफ कर दिया है कि वह किसी भी समय मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। आईपीएल 2026 (IPL 2026) ऑक्शन में जब उनका नाम आएगा, तब बोली की रफ्तार देखने लायक होगी और संभव है कि पहली बार कोई खिलाड़ी 40 करोड़ रुपये तक भी पहुंच जाए।
Also Read – Virat Kohli बनाम Rohit Sharma: तीनों फॉर्मेट में दोनों के कप्तानी की तुलना, जानें ओवरऑल कौन हैं बेस्ट