Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल सेमीफाइनल का महामुकाबला खेला जाना है। जिसमें दोनों टीमों को 4 मार्च को दुबई में खेला जाना है। इस मैच में जो भी टीम जीतती है वह फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
इस मैच के लिए दोनों टीमों अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी। हालांकि इसमें 150 करोड़ भारतीयों की निगाहें इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) पर नजर रहेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक और बल्लेबाज है जिनका बल्ला टीम इंडिया के खिलाफ काफी चलता है।
IND vs AUS मैच में रहगा Travis Head का खौफ
4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को आपस में भिड़ना है। हालांकि इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम के साथ-साथ पूरे भारतीय फैंस की नजरें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) पर रहेगी। क्योंकि, ट्रेविस हेड अकसर भारत के लिए मुश्किल खड़ी करते हैं। ऐसा कई मौको पर देखा गया है जब उन्होंने भारत के खिलाफ रन बनाए है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेल टीम से वर्ल्ड की ट्रॉफी छिनी थी।
क्या मेक्सवेल बनेंगे भारतीय टीम के लिए मुसीबत
भारत पाक के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी राइवरली ऑस्ट्रेलिया के साथ चलती है। दोनों टीमें कई बार ऐसे बड़े मैच में आमने-सामने रही हैं। अब एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच यह लड़ाई देखने को मिलेगी। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भारत के मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। मैक्सवेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अपनी प्रतिभा का लोहा दिखा चुके हैं। मैक्सवेल भी मैच का काया पलने का दम रखते हैं।
IND vs AUS में रहा लड़ाई
बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया कई अवसर पर कई बड़े मुकाबले में आमने-सामने रही हैं। जिसमें दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी की जंग चली है। इससे पहले दोनों टीम 2015 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी भिड़ी थी जिसमें कंगारूओं ने भारत को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इसके अलावा साल 2003 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें फाइनल में थी और दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत से खिताब छिना था। जिसके बाद अब यह मुकाबला देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया क्या घर की छत पर खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर के फेवरेट होने के कारण निरंतर मिल रहा मौका