West Indies: वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड (England) को 8 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
इसी बीच हम आपको वेस्टइंडीज (West Indies) के एक ऐसे लेफ्ट हैंड बैटर के बारे में बताने वाले जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 6 बॉल पर 6 छक्के का कारनामा अपने नाम किया हुआ है.
सर गरफील्ड सोबर्स ने अपने नाम किया हुआ यह कीर्तिमान
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का कारनामा वेस्टइंडीज टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सर गरफील्ड सोबर्स (Garry Sobers) ने अपने नाम किया था. सर गरफील्ड सोबर्स का वेस्टइंडीज क्रिकेट में किए गए योग्यदान के साथ- साथ इस रिकॉर्ड के लिए भी हमेशा याद किया जाता है.
सर गरफील्ड सोबर्स (Garry Sobers) ने यह कारनामा साल 1968 में हुए एक काउंटी मुकाबला जो ग्लैमरगन और नॉटिंघमशायर के बीच खेला गया था उसमें अपने नाम किया था. सर सोबर्स ने यह कारनामा उस समय के सबसे तेज गेंदबाज मैल्कम नैश के ओवर में अपने नाम किया था.
कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल
ग्लैमरगन और नॉटिंघमशायर के बीच में हुए इस मुकाबले में नॉटिंघमशायर ने अपने बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 394 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. जिसके जवाब में ग्लैमरगन (Glamorgan) टीम पहली पारी में 254 रन ही बना पाई और उसके बाद दूसरी पारी में नॉटिंघमशायर ने 139 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लैमरगन की टीम अपनी दूसरी पारी में भी 113 रनों पर ही सिमट गई. जिसके चलते नॉटिंघमशायर ने यह काउंटी मुकाबला 166 रनों से अपने नाम किया.
शानदार रहा है गरफील्ड सोबर्स का इंटरनेशनल करियर
गरफील्ड सोबर्स (Garry Sobers) को वर्ल्ड क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में एक माना जाता है. उन्होंने वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए खेले इंटरनेशनल लेवल के मुकाबलो में कमाल का प्रदर्शन किया है. गरफील्ड सोबर्स ने खेले 93 टेस्ट मैचों में 57 की औसत से 8032 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 26 दर्ज है जबकि इसके अलावा उन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 235 विकेट भी झटके हैं। गरफील्ड सोबर्स (Garry Sobers) की बात करें तो उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपना आखिरी मुकाबला साल 1974 में खेला था.