King : हर किसी का वक्त एक जैसा नहीं रहता, लोग आपके तब तक ही दीवाने होते हैं जब तक आप उनको कुछ नया पड़ोसते रहो. कई बार ज्यादा अच्छा करने की कोशिश भी इंसान को डूबा देती है. ऐसा ही कुछ हुआ है एक दिग्गज कमेंटेटर के साथ. एक वक्त में लोग इस कमेंटेटर की आवाज सुनने के लिए टीवी खोल के बैठते थे. इसके आवाज का इंतेज़ार करते थे, लेकिन वक्त के साथ ये कमेंटेटर ऐसा डूबा कि अब कोई इसे सुनने को तैयार भी नहीं है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वो कमेंटेटर.
इस कमेंटेटर की हुई खूब ट्रोलिंग
इस कमेंटेटर की ये दुनिया दीवानी थी, लोग इसकी आवाज के लिए तरसते थे. लोग इंतेज़ार करते थे कि कब ये आए और वो मैच का आनंद और बेहतरीन तरीके से ले. लेकिन इस कमेंटेटर की किस्मत ऐसी पलटी कि अब लोग इसकी आवाज सुनते ही टीवी को ऑफ कर देते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू की.
सिद्धू एक वक्त में कमेंट्री की दुनिया के बादशाह माने जाते थे. उनके शायराना अंदाज़ की ये दुनिया दीवानी थी. खास कर जब आईपीएल आता था तो सिद्धू की डिमांड और बढ़ जाती थी. लेकिन वक्त का पहिया ऐसा घुमा की अब सिद्धू को लोग सुनना पसंद नहीं कर रहे.
नहीं सुनना चाहते अब लोग
आईपीएल के सीजन में दो ही चीजें खूब फेमस हुई थी, एक तो आईपीएल के गाने और दूसरा सिद्धू का ‘ठोको’. उस वक्त सिद्धू एक्स्ट्रा इनिंग के नाम वाले शो में बैठा करते थे. तब सिद्धू की कमेंट्री लोग खूब सुना करते थे. सिद्धू बोरिंग कमेंट्री में कुछ नया लेकर आए थे. मुहावरे मरना, शेर पढ़ना ये सारी चीजें तब नई थी और लोग खूब इन्हें एंजॉय करते थे.
सिद्धू से बोर हो गए लोग
जब आप कुछ नया नहीं करते और एक ही चीज को पकड़े रहते हैं तो लोग बोर हो ही जाते हैं और ऐसा ही सिद्धू के साथ हुआ. लोग सिद्धू की कमेंट्री सुन इतना बोर हो गए कि अब वो सिद्धू की आवाज सुनना तक नहीं चाहते. आईपीएल के इस सीजन में भी सिद्धू कमेंट्री टीम का हिस्सा है, लेकिन अब सोशल मीडिया से लेकर तरफ उनकी खूब ट्रोलिंग हो रही है.
ये भी पढ़ें: IPL में फिर उठा मैच फिक्सिंग का भूचाल, Rajasthan Royals समेत बोर्ड के इस अधिकारी पर लगे आरोप