इस समय केनिंग्टन ओवल लंदन में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। इस वजह से सभी इंडियन फैंस काफी खुश हैं।
हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच अब अचानक एक स्टार ऑलराउंडर ने इमीडिएट इफेक्ट के साथ प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब वह आने वाले समय में कभी भी टीम की जर्सी में दिखाई नहीं देगा। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने संन्यास का ऐलान किया है।
इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
दरअसल, जिस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया है वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के 34 साल के स्टार क्रिकेटर क्रिस डेंट (Chris Dent) हैं, जोकि इंग्लैंड में ग्लूस्टरशायर क्रिकेट टीम (Gloucestershire Cricket Team) की ओर से खेलते नजर आते थे। 34 साल के क्रिस डेंट के नाम 15 हजार से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है और उनके अचानक संन्यास का ऐलान करने से ग्लूस्टरशायर क्रिकेट क्लब और इसके फैंस काफी ज्यादा दुखी हैं।
English Star Chris Dent announces retirement from professional cricket. pic.twitter.com/UHX4wPQBtu
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 2, 2025
क्रिस डेंट ने कही यह बात
ग्लूस्टरशायर क्रिकेट क्लब को 356 मैचों में रिप्रेजेंट करने वाले क्रिस डेंट ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि प्रोफेसनल क्रिकेट के 16 यादगार सीजन खेलने के बाद अब उन्होंने फैसला लिया है कि खेल से दूर जाने का सही समय आ गया है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट ने उन्हें जो दिया है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है, लेकिन वह हमेशा इसके लिए आभारी रहेंगे।
उन्होंने 16 सालों तक ग्लूस्टरशायर क्रिकेट क्लब के लिए खेलने का अवसर प्रदान करने के लिए ग्लूस्टरशायर का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ग्लूस्टरशायर क्रिकेट क्लब के लिए कहा कि उन्होंने जो समर्थन और विश्वास उनमें दिखाया है, वह इन सालों में डेंट की सफलता का एक बड़ा हिस्सा रहा है।
क्रिस डेंट ने अपने फैंस को भी लगातार उनका सपोर्ट करते रहने के लिए धन्यवाद दिया। क्रिस ने बताया कि उस समर्थन से उन्हें काफी मदद मिली, जितना वह कभी सोच भी नहीं सकते। इसके साथ ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने सभी साथियों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इन सालों में उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया और कई न भूलने वाली यादें बनाई।
यह भी पढ़ें: IPL में हुए फ्लॉप, अब DPL 2025 में मिल रहा है कमबैक का मौका , ये 3 खिलाड़ी फिर से चमकने को तैयार
कोच ने भी कही काफी बातें
ग्लूस्टरशायर क्रिकेट क्लब के वन ऑफ द मोस्ट प्रोमाइजिंग प्लेयर्स में से एक होने की वजह से क्रिस डेंट के रिटायरमेंट पर इसके हेड कोच मार्क एलेन ने भी काफी कुछ कहा, मार्क एलेन ने कहा फर्स्ट क्लास खेल करियर के अंत तक पहुंचना हमेशा काफी कठिन होता है। लेकिन उन्हें यकीन है कि डेंट इस टीम के साथ बिताए अपने शानदार यादों के साथ पीछे मुड़कर जरूर देखेंगे।
मार्क एलेन ने बताया कि जब डेंट छोटे थे तो अकादमी में घूमते रहते थे। लेकिन उन्हें आश्चर्य नहीं हुआ कि वह उनकी इस पाथवे से आने वाले सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक बने। इन सब में के अलावा मार्क ने डेंट के कभी इंटरनेशनल क्रिकेट न खेल पाने पर भी दुख जताया। एलेन का मानना है कि अगर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिलता तो वह अपने आप को और निखार सकते थे। इन सब के बाद अपनी बात को खत्म करते हुए मार्क एलेन ने कहा बहुत बढ़िया खेला, डेंटी।
कुछ ऐसा है क्रिस डेंट का करियर
34 साल के क्रिस डेंट के नाम 189 फर्स्ट क्लास मैचों की 338 पारियों में 36.01 की औसत के साथ 11237 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 268 के बेस्ट स्कोर के साथ 21 शतक और 67 अर्धशतक जड़ने का कारनामा भी किया है। उन्होंने लिस्ट ए के 90 मैचों की 85 पारियों में 30.96 की औसत से 2446 रन भी बनाए हैं।
उन्होंने 151* के बेस्ट स्कोर के साथ 50 ओवर फॉर्मट में 5 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़ा है। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 78 मैचों की 71 पारियों में 134.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 1543 रन बनाए हैं। इसमें उनका बेस्ट स्कोर 87 रहा है और उन्होंने 8 बार 50 रन का आंकड़ा क्रोस किया है।