Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Team India के इस दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी गरीब किरायेदार की बेटी से चलाया चक्कर, झट से कर ली शादी

Team India

Team India: आम तौर पर टीम इंडिया (Team India) क्रिकेटर्स की प्रेम कहानी अकसर चर्चाओं में रहती है। किसी भी क्रिकेटर का अफेयर मीडिया और फैंस की निगाहों से बचा नहीं रह सकता है। ऐसे ही एक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने अपने किरायदार की बेटी से अफेयर चलाया। उनकी प्रेम कहानी बड़ी ही कमाल की है। पहले तो दोनों की दोस्ती हुई ये दोस्ती ने प्यार के मुकाम को छुआ फिर इस प्यार को दोनों ने शादी के मुकाम तक पहुंचाया।

अपने किरायदार की बेटी से चलाया चक्कर

Bhuvneshwar Kumar

बता दें हम यहां किसी और खिलाड़ी की नहीं बल्कि भारतीय टीम (Team India) के स्टार गेंदबाज भुवनेशनवर कुमार की बात कर रहे हैं। उन्हें अपने ही किरायदार की बेटी नुपुर से प्यार हो गया था।

दरअसल यह कहानी तब शुरु हुई जब दोनो छोटे थे। भुवनेश्वर कुमार का परिवार मेरठ में रहता था और नुपुर के पापा का ट्रांस्फर देहरादून से मेरठ में हुआ था। नुपुर के पापा किराये का घर खोजते हुए भुवनेश्वर के घर पहुंच गए और उन्होंने वहां पर रूम लिया।

11 साल की नुपुर और 13 साल के भुवनेश्वर के बीच हुआ प्यार

दरअसल अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भुवनेश्वर और उनकी पत्नी नुपुर अपनी प्रेम कहानी का खुलासा कर रहे हैं। भुवी ने बताया जब वह महज 13 साल के थे तब नुपुर उनके घर किराये पर रहने आई थी। दोनों तब से दोनों दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती कब प्यार में तबदील हो गई उन्हें भी पता नहीं चला। छोटी उम्र से ही दोनो के बीच में काफी अंडरस्टैडिंग थी।

2017 में रचाई शादी

बता दें भुवनेश्वर और नुपुर का प्यार परवान चढ़ने लगा जिसके बाद दोनो ने इस रिश्ते को शादी के बंधन में बदला। बता दें नुपुर और भुवनेश्वर कुमार ने 23 दिसंबर 2017 में शादी रचाई थी। अब उनकी एक प्यारी से बेटी भी हैं। बता दें नुपुर पेशे से इंजीनियर हैं। वह शादी से पहले एक मल्टिनेशनल कंपनी में काम करती थी।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma के संन्यास की खबर आई सामने, IPL 2025 में हो सकती हैं फैंस की आंखे नम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!