(तेज गेंदबाज): टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस के लिए इस साल की शुरुआत काफी दुःख भरी रही है. पहले एक दशक के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हर का सामना करना पड़ा तो वहीँ उसी दौरान भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि भारतीय कप्तान ने फिट होते हुए भी मैच नहीं खेला था और उसके बाद जसप्रीत बुमराह की चोट ने सभी को काफी परेशान कर रखा है. क्रिकेट की दुनिया से अब एक और बुरी खबर आयी है. दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने कम उम्र में संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है.
तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने लिया क्रिकेट से संन्यास
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वरुण आरोन है. वरुण ने आज यानी 10 जनवरी 2025 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. वरुण ने पिछले साल ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब इस बार उन्होंने सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. वरुण पिछले लगभग एक दशक से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे.
आखिरी मैचों में किया शानदार प्रदर्शन
View this post on Instagram
वरुण ने अपना आखिरी मैच 5 जनवरी 2025 को झारखण्ड के लिए विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेला था जिसमें उन्होंने 2 विकेट भी लिए थे. वरुण ने अपने आखिरी फर्स्ट क्लास मैच में 5 विकेट लिए थे. उसके बाद उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है. और अब वो दुनिया भर में हो रही टी20 क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आ सकते है.
वरुण ने साल 2010-11 में विजय हज़ारे ट्रॉफी के फाइनल में 153 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार की गेंद से सनसनी मचाई थी जिसके बाद उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका दिया गया था. वरुण ने साल 2011 में टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू किया था और उसी साल उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था.
ऐसा रहा है वरुण आरोन का करियर
वहीँ अगर वरुण के करियर की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 14 पारियों में 52.61 की औसत और 66 के स्ट्राइक रेट से 18 विकेट लिए है. वहीँ उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 35 रन भी बनाये है. वरुण ने भारत के लिए 9 ही वनडे मैच खेले हैं जिनकी 9 पारियों में 38.09 की औसत और 34.5 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 11 विकेट लिए है.