Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिस वजह से कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते धीरे-धीरे कर कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर रहे हैं। बीते साल शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे स्टार खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया था और अब इसी कड़ी में नए साल पर एक अन्य भारतीय गेंदबाज ने संन्यास ले लिया है। तो आइए उस गेंदबाज के बारे में जानते हैं, जिसने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया (Team India) की ओर से साल 2016 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने लिमिटेड ओवर फॉर्मट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मालूम हो कि धवन ने साल 2016 में डेब्यू करने के बाद भारत के लिए केवल 4 मुकाबले ही खेले थे। इस दौरान वह महज 2 विकेट ही चटका सके थे। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी उन्दा रहा है। अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने अब तक कुल 657 विकेट लिए हैं।
657 विकेट चटका चुके हैं ऋषि धवन
भारत के स्टार फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर्स में शुमार ऋषि धवन ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 353, लिस्ट ए में 186 और टी20 में 118 विकेट लिए हैं। उन्होंने 353 फर्स्ट क्लास विकेट 98 मैचों की 163 पारियों में लिए हैं। वहीं 186 विकेट 134 मैचों की 130 पारियों में लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 135 टी20 मैचों की 125 पारियों में 118 विकेट लिए हैं।
संन्यास को लेकर ये बोले ऋषि धवन
34 वर्षीय ऋषि धवन ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा है कि मैं भारी मन से भारतीय क्रिकेट (सीमित ओवर) से संन्यास का ऐलान कर रहा हूँ। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। चूंकि क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसने पिछले 20 सालों से उनके जीवन को परिभाषित किया है। उन्होंने आगे लिखा की इस खेल ने उन्हें अपार खुशी और अनगिनत यादें दी हैं, जो हमेशा उनके दिल के बेहद करीब रहेंगी।