Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर हुआ खत्म, अब शायद कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

This legendary Indian player's international career has come to an end; he will probably never wear the Team India jersey again.

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने आज (3 जनवरी) न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान किया और इस दौरान उसने स्क्वाड में मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया है। शमी के शामिल न होने को लेकर फैंस के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है और वह सोशल मीडिया पर मैनेजमेंट की जमकर क्लास लगा रहे हैं। इन्हीं सब चीजों के बीच अब शमी के संन्यास की खबर सामने आ गई है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है।

आईपीएल में खेलते दिखाई देंगे मोहम्मद शमी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

स्पोर्ट्स एडिटर अभिषेक त्रिपाठी ने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सिलेक्शन के बाद एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा मोहम्म्द शमी के लिए चूड़ियां तोड़ रहे लोगों को बता दें कि अब वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते दिखाई देंगे।

अभिषेक त्रिपाठी ने यह साफ कर दिया है कि मोहम्मद शमी अब हमें आगे कभी भी इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे और यह काफी लंबे समय से तय माना जा रहा है, क्योंकि उन्हें भारत के लिए साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ही नहीं चुना गया है और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के समय भी वह करीब 2 सालों बाद टीम इंडिया में वापसी करके लौटे थे।

कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

मोहम्मद शमी की उम्र भी 35 साल हो गई है और लगातार टीम इंडिया (Team India) से नजरअंदाज होने की वजह से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और सिर्फ आईपीएल में अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करते दिखाई दे सकते हैं।

आईपीएल 2026 से पहले शमी वैसे भी लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा बन गए हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 के दौरान एसआरएच का हिस्सा थे। लेकिन एसआरएच की टीम ने उन्हें 2026 आईपीएल ऑक्शन से पहले ही लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ ट्रेड कर लिया था।

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया टीम का ऐलान, 14 साल बाद टूर्नामेंट में फिर नजर आएगा ये खिलाड़ी

कुछ ऐसे हैं मोहम्मद शमी केआंकड़े

मोहम्मद शमी ने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए साल 2013 में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने इंडियन टीम के लिए कुल 197 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 254 पारियों में 462 विकेट चटकाए हैं और उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 57 रन देकर 7 विकेट है। उन्होंने 12 बार 5 विकेट हॉल अर्जित किया है। टेस्ट में शमी ने 239, वनडे में 206 और टी20 में 27 विकेट हासिल किए हैं।

FAQs

मोहम्मद शमी ने कब डेब्यू किया था?

मोहम्मद शमी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2013 में डेब्यू किया था।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ODI सीरीज में जगह डिजर्व नहीं करते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर के फेवरेट होने के चलते मिल गया मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!