Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने आज (3 जनवरी) न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान किया और इस दौरान उसने स्क्वाड में मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया है। शमी के शामिल न होने को लेकर फैंस के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है और वह सोशल मीडिया पर मैनेजमेंट की जमकर क्लास लगा रहे हैं। इन्हीं सब चीजों के बीच अब शमी के संन्यास की खबर सामने आ गई है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है।
आईपीएल में खेलते दिखाई देंगे मोहम्मद शमी

स्पोर्ट्स एडिटर अभिषेक त्रिपाठी ने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सिलेक्शन के बाद एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा मोहम्म्द शमी के लिए चूड़ियां तोड़ रहे लोगों को बता दें कि अब वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते दिखाई देंगे।
अभिषेक त्रिपाठी ने यह साफ कर दिया है कि मोहम्मद शमी अब हमें आगे कभी भी इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे और यह काफी लंबे समय से तय माना जा रहा है, क्योंकि उन्हें भारत के लिए साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ही नहीं चुना गया है और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के समय भी वह करीब 2 सालों बाद टीम इंडिया में वापसी करके लौटे थे।
मोहम्मद शमी के लिए चूड़ियां तोड़ रहे लोगों को बता दें कि अब वो सिर्फ आइपीएल में ही खेलते दिखेंगे….#TeamIndia
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) January 3, 2026
कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
मोहम्मद शमी की उम्र भी 35 साल हो गई है और लगातार टीम इंडिया (Team India) से नजरअंदाज होने की वजह से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और सिर्फ आईपीएल में अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करते दिखाई दे सकते हैं।
आईपीएल 2026 से पहले शमी वैसे भी लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा बन गए हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 के दौरान एसआरएच का हिस्सा थे। लेकिन एसआरएच की टीम ने उन्हें 2026 आईपीएल ऑक्शन से पहले ही लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ ट्रेड कर लिया था।
🚨 News 🚨
India’s squad for @IDFCFIRSTBank ODI series against New Zealand announced.
Details ▶️ https://t.co/Qpn22XBAPq#TeamIndia | #INDvNZ pic.twitter.com/8Qp2WXPS5P
— BCCI (@BCCI) January 3, 2026
कुछ ऐसे हैं मोहम्मद शमी केआंकड़े
मोहम्मद शमी ने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए साल 2013 में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने इंडियन टीम के लिए कुल 197 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 254 पारियों में 462 विकेट चटकाए हैं और उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 57 रन देकर 7 विकेट है। उन्होंने 12 बार 5 विकेट हॉल अर्जित किया है। टेस्ट में शमी ने 239, वनडे में 206 और टी20 में 27 विकेट हासिल किए हैं।